दुर्घटना में अंकुश लगाने प्रशासन के द्वारा कुछ ही दिनों पहले बैठक में आला अधिकारी रहे शामिल

आर के देवांगन

दुर्घटना में अंकुश लगाने प्रशासन के द्वारा कुछ ही दिनों पहले बैठक में आला अधिकारी रहे शामिल

दुर्घटना में अंकुश लगाने प्रशासन के द्वारा कुछ ही दिनों पहले बैठक में आला अधिकारी रहे शामिल

दुर्घटना में अंकुश लगाना है तो सड़क चौक चैराहों को ध्यान देने की जरूरत है 

छत्तीसगढ़:बालोद: पुरूर:एक तरफ प्रशासन दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने जिले में बैठक सम्पन्न किया गया दूसरी तरफ "आ बैल मुझे मार" वाली कहावत चरितार्थ हो रही है जिसका पुख्ता सबूत पुरूर NH 30 के हृदय स्थल कहे जाने वाले रानी दुर्गावती चौक का बुरा हाल रानी दुर्गावती मूर्ति का बाउंड्रीवाल टूट फूट कर जर्जर हो गया है, लगे हुए स्टिक लाइट भी सिर्फ देखने की शोभा है सालों से बंद पड़ा है रात में आने जाने वालों को अंधेरा में चलना पड़ता है और कई प्रकार के घटना का आशंका बना रहता है, सड़क किनारे बना हुआ नाली टूटा हुआ है जहां नाली का पानी ओवर फ्लो होकर सड़क में बह रहा है जिससे आने जाने वाले को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, कई लोग रोज गिर रहे है तो कई लोग अंधेरा के कारण रात में नाली में गिर रहे है, कई एक्सीडेंट भी हुआ है, कई बार एकता व्यवसायी संघ पुरूर के पदाधिकारियों ने संबंधित विभाग को सूचना दिया और अवगत भी कराया फिर भी जहां संबंधित विभाग और शासन प्रशासन NH 30 जैसे जगह के मामले में मौन है।

ये लिंक भी देखें