CG : अंतिम चरण के चुनाव से पहले सरपंच पद के प्रत्याशी की मौत
 
                                रायगढ़ :- छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में तीसरे और अंतिम चरण के चुनाव से पहले तमनार क्षेत्र के एक गांव से सरपंच पद के लिए चुनावी मैदान में उतरे एक प्रत्याशी की आज उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई।
बताया जा रहा हैं की चतुर सिंह सिदार दो बार गारे पंचायत के सरपंच रह चुके थे और इस बार भी वे चुनावी मैदान उतरे थे, और स्थित भी मजबूत मानी जा रही थी। बताया यह भी जा रहा है कि पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में कल 23 फरवरी को गारे पंचायत में सरपंच पद के लिए मतदान होना है।
अभी तक तमनार जनपद के 61 ग्राम पंचायतों के 2 ग्राम पंचायतों में निर्विरोध सरपंच का चुनाव हो चुका है ! शेष बचे 59 ग्राम पंचायतों में सरपंच और पंच पद के लिए आज मतदान होने वाला है। चतुर सिंह सिदार पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे और उनका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था।
 
                         
                                 
                                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                     
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
             
            
             
            
            