मोबाईल फोन की बात को लेकर बारात में आये युवक की चाकू मारकर हत्या करने वाले आरोपी गिरफ्तार

आर के देवांगन

मोबाईल फोन की बात को लेकर बारात में आये युवक की चाकू मारकर हत्या करने वाले आरोपी गिरफ्तार

मोबाईल फोन की बात को लेकर बारात में आये युवक की चाकू मारकर हत्या करने वाले आरोपी गिरफ्तार

बालोद:थाना रनचिरई पुलिस द्वारा घटना के तत्काल बाद आरोपियों को किया गया गिरफ्तार आरोपियो से स्टील का चाकू व लोहे का कड़ा बरामद

आरोपियों एवं विधि से संघर्षरत बालको को भेजा गया ज्युडिशियल रिमाण्ड पर


दिनांक 12.05.2025 को थाना गुण्डरदेही से मर्ग क्रमांक 0/2025 धारा 194 बोएनएसएस मृतक रामप्रसाद मसराम पिता लतेलु राम मसराम साकिन मरहीकापा क्रिगखुर्द बिलासपुर की मर्ग डायरी घटना स्थल ग्राम चिचबोड थाना रनचिरई का होने से नंबरी मर्ग एवं शव चनामा कार्यवाही हेतु प्राप्त होने पर नंबरी मर्ग सदर कायम कर शव पंचनामा कार्यवाही में लिया या, मर्ग जांच क्रम में सतीश कुमार हल्बा ठाकुर पिता सोहन लाल ठाकुर उम्र 26 वर्ष ग्राम बचबोड का कथन लेख किया गया, जिसने दिनांक 11.05.2025 को अपने साथी तालसिंग ठाकुर, ागर बम्बोडे, चिन्तेश्वर ठाकुर, खिलेन्द्र ठाकुर, मोहन साहू, यश कुमार साहू सभी ताम्रध्वज ठाकुर म चिचबोड की बहन की शादी में गडवा बाजा बजा रहे थे, बसंतपुर राजनांदगांव से दूल्हा अर्जुन कुर के साथ बाराती आये थे, रास्ते में एक मोबाईल फोन गिरा मिला, उसे बाजा बजाते हुए काया और रखा था, मिले हुए मोबाईल में फोन आया तब मैं कॉल उठाया, तब उसने मेरा मोबाईल कहां पास हो बोला तब मैं हमारे पास है, तब शाम लगभग 07.00 बजे कुछ लडके आये जिसने मना नाम लक्ष्य ठाकुर उर्फ लक्की बसंतपुर राजनांदगांव का हूं, यह मोबाईल मेरा है, वापस करो ला तब मैं उसे मोबाईल दे रहे हैं भाई कुछ 100-50 रू. खर्चा पानी दे दो बोला तो लक्की र उसके साथ 6-7 दोस्त थे, वे बहस करने लगे, रात लगभग 08.15 बजे ग्राम चिचबोड के वाराम साहू के घर आगे पुल के पास लक्ष्य ठाकुर उर्फ लक्की निवासी बसंतपुर राजनांदगांव एवं के अन्य सात दोस्त कुल आठ व्यक्ति सभी बैठे थे, जो सतीश कुमार और रामप्रसाद को हाथ , लात से उसके पेट, सिर, सीना, शरीर सब जगह मारपीट किये हैं, और जान से मारने की बात कहकर चाकू से रामप्रसाद के सिर में बाएं और पीछे तरफ और शरीर में बाएं तरफ पसली के पास र में वार कर गंभीर चोट पहुंचा कर हत्या किये हैं, आरोपीयों द्वारा धारा 103, 191(2) नएस का अपराध घटित करना सबूत पाने से आरोपीयों के विरूध्द थाना रनचिरई मे अपराध ांक 60/2025 पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

 पुलिस महानिरीक्षक राम गोपाल गर्ग दुर्ग रेंज, दुर्ग के निर्देशन एवं  अधीक्षक बालोद  योगेश कुमार पटेल,  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  मोनिका ठाकुर के मार्गदर्शन पर व एसडीओपी गुण्डरदेही  राजेश बागड़े के पर्यवेक्षण पर आरोपियो की फ़्‌तारी हेतु थाना रनचिरई व थाना गुण्डरदेही एवं सायबर सेल बालोद की विशेष टीम गठित गया।

आरोपीयों  का परिचय (01) लक्ष्य ठाकुर उर्फ लक्की पिता हृदय ठाकुर, उम्र 19 वर्ष 07 माह, निवासी वार्ड क्र. 46 शिव बजरंग मंदिर क्लब चौक गली नं. 06 बसंतपुर राजनांदगांव, थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव (02) दीपक कुमार यादव पिता हेमंत यादव उम्र 21 वर्ष, निवासी वार्ड क्र. 46 क्लब चौक हनुमान मंदिर के पास बसंतपुर राजनांदगांव, थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव (03) अभय राजपूत उर्फ लक्की पिता अजय राजपूत उम्र 18 वर्ष, निवासी वार्ड क्र 46 क्लब चौक हनुमान मंदिर के पास बसंतपुर राजनांदगांव, थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव एवं अन्य 05 विधि से संघर्षरत बालको के कब्जे से घटना में उपयोग किये स्टील की चाकू एवं लोहे का कड़ा बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया।

उक्त कार्यवाही मे थाना रनचिरई से उप निरीक्षक राधा बोरकर, सउनि अनील् शुक्ला, प्र.आर. सुनील मण्डावी, आर. कामता साहू, महेन्द्र साहू, एवं थाना गुण्डरदेही से प्र.आच्च योगेश सिन्हा, कमलेश रावटे, आर ललीत कदम, यशवंत देशमुख तथा सायबर सेल बालोद से उम निरी. जोगेन्द्र साहू, प्र.आर. भुनेश्वर मरकाम, रूम लाल चुरेन्द्र, आर. विपीण गुप्त, राहुल मनह संदीप यादव की विशेष योगदान रहा।

ये लिंक भी देखें