दुर्ग जिला में सबसे अधिक मतदान पाटन नगर में होने पर नेहा बाबा वर्मा ने जनता को बधाई देते हुए किया आभार व्यक्त
 
                                दुर्ग - छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव 11 फ़रवरी 2025 को सम्पन्न हो गया है। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर सभी पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं व नगरवासियों में भारी उत्साह था। वार्ड क्रमांक 4 के पार्षद प्रत्याशी नेहा बाबा वर्मा ने सफलता पूर्वक मतदान के लिए मतदाताओं का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया है साथ ही जिले में सबसे अधिक मतदान पाटन में होने के लिए पाटन की जनता को बधाई दी है।
वार्ड क्रमांक 4 के भाजपा पार्षद प्रत्याशी नेहा बाबा वर्मा ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नगर पंचायत पाटन का चुनाव हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। पाटन कि हमारी जनता ने 87.34% मतदान कर पुरे दुर्ग जिला में सबसे अधिक मतदान का रिकॉर्ड बनाया है। वार्ड क्रमांक 4 के हमारे देवतुल्य मतदाताओं ने 87.46 प्रतिशत मतदान कर जागरूक मतदाता का परिचय दिया है। आने वाले चुनाव में हम इस प्रतिशत को शत प्रतिशत करने के लिए प्रयासरत रहेंगे।
चुनाव एवं मतदान के सफलता के लिए मैं पाटन नगर एवं वार्ड क्रमांक 4 के सभी मतदाताओं, भाजपा पदाधिकारीयों, कार्यकर्ताओं, शासन - प्रशासन, पत्रकारों सहीत प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रुप से सहयोग प्रदान करने वाले समस्तजनों का हृदय से आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित करती हूं।
 
                         
                                 
                                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                     
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
             
            
             
            
            