यातायात नियमों को दरकिनार करते पाए जाने वालों 18 वाहन चालकों से 15000/की समन शुल्क वसूला गया साथ ही यातायात नियमों का पालन करने दी गई समझाइश
आर के देवांगन

यातायात नियमों को दरकिनार करते पाए जाने वालों 18 वाहन चालकों से 15000/की समन शुल्क वसूला गया साथ ही यातायात नियमों का पालन करने दी गई समझाइश
*वाहनों पर अवैध तरीके से LED लाइट लगाने वाले वाहनों!*
* मालवाहक वाहनों पर सवारी बैठाकर ले जाने वाले वाहन!*
*बिना हेलमेट लगाए दो पहिया वाहन चालक!*
*परमिट शर्तों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों!*
*No entry एरिया में वाहनों का प्रवेश!*
*आदि ऐसे 18 वाहनों और वाहन चालकों पर यातायात पुलिस दन्तेवाड़ा की कार्यवाही एवं समझाईश करते हुए कुल- 15000/00 (पन्द्रह हजार रूपये) का समन शुल्क वसूल किया गया।*
*जिला दन्तेवाड़ा में सड़क दुर्घटनाओं और दुर्घटना मृत्युदर में कमी लाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा गौरव राय (भा.पु.से.) के निर्देशन* एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (नक्सल ऑप्स) स्मृतिक राजनाला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूजा कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर.के. बर्मन तथा उप पुलिस अधीक्षक यातायात नसरउल्लाह सिद्दकी के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी निरीक्षक- प्रहलाद साहू के नेतृत्व में यातायात पुलिस दन्तेवाड़ा के द्वारा वाहनों पर अवैध तरीके से LED लाइट लगाने, मालवाहक वाहनों पर सवारी बैठाकर ले जाने, बिना सीट बेल्ट लगाए चार पहिया वाहन चालक, बिना हेलमेट लगाए दो पहिया वाहन चालक, परमिट शर्तों का उल्लंघन करने वाले एवं No entry एरिया में वाहनों का प्रवेश करने वाले वाहन चालकों पर लगातार चालानी कार्यवाही की जा रही है।
इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा से प्राप्त निर्देशानुसार यातायात पुलिस दन्तेवाड़ा के द्वारा लगातार चालानी कार्यवाही करते हुये ।
*कुल 18 ऐसे वाहनों पर कार्यवाही कर कुल- 15000/00 (पन्द्रह हजार रूपये )*
का समन शुल्क वसूल किया गया। साथ ही साथ सभी LED लाइटों को जप्त किया गया एवं दोबारा LED लाइट न लगाने तथा सीट बेल्ट व हेलमेट का उपयोग करने हिदायत दिया गया।
कार्यवाही के दौरान यातायात प्रभारी निरीक्षक प्रहलाद कुमार साहू, प्रआर 543- सम्पत लाल कोशमा, प्र. आर. 348 विरेन्द्र एक्का, प्रधान आरक्षक 788 श्याम लाल राना, आरक्षक. 119 वीरेंद्र वर्मा, आर. 961 कन्हैया सिन्हा, आर. 843 ललित बारला एवं यातायात दंतेवाड़ा का अन्य स्टॉफ मौजूद रहे।
ये भी लिंक देखें