*पीएम आवास योजना के अपूर्ण आवासों को समयावधि में पूर्ण कराने हितग्राहियों को किया गया प्रेरित*

PM आवास योजना

*पीएम आवास योजना के अपूर्ण आवासों को समयावधि में पूर्ण कराने हितग्राहियों को किया गया प्रेरित*

*अंबागढ़ चौकी में आवास प्रगति सभा का आयोजन*

*पीएम आवास योजना के अपूर्ण आवासों को समयावधि में पूर्ण कराने हितग्राहियों को किया गया प्रेरित*

          मोहला 

विकासखंड अंबागढ़ चौकी में गत दिवस 11 एवं 12 सितम्बर को ग्राम पंचायत ओटेबांधा, डोंगरगांव, छछानपहरी, बिटाल, अरजकुंड, आड़ेझर, ढाढूटोला, बांधाबाजार, गुंडरदेही, बागनारा, बहोरनभेड़ी, कुदुरघोड़ा, रैनुटोला, खुर्सीटिकुल, खड़खड़ी में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत वर्ष 2024-25 में स्वीकृत आवासों में प्रगति लाने आवास प्रगति सभा का आयोजन किया गया। 

         सभा में विशेष रूप से अपूर्ण आवासों को समयावधि में पूर्ण कराने हेतु हितग्राहियों को प्रेरित किया गया। साथ ही तकनीकी मार्गदर्शन, मनरेगा अंतर्गत अभिसरण, योजना से संबंधी विस्तृत जानकारी दी गई तथा आवास निर्माण में हो रहे विलंब के संबंध में हितग्राहियों से जानकारी ली गई। विकासखंड अंबागढ़ चौकी अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों में माह सितम्बर में अपूर्ण आवासों को पूर्ण कराये जाने हेतु विशेष पहल कर "आवास प्रगति सभा" आयोजन की रूप रेखा तैयार की गई है। जिसके तहत जिन ग्राम पंचायतों में आवास अपूर्ण होंगे उन ग्राम पंचायतों में आगामी माह में आवास प्रगति सभा का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर सहायक विकास विस्तार अधिकारी श्री योगेश पिस्दा, विकासखंड समन्वयक, तकनीकी सहायक, तकनीकी सहायक मनरेगा, संबंधित ग्राम पंचायत के सचिव, सरपंच, पंच, रोजगार सहायक, आवास मित्र एवं आवास सेना के सदस्य उपस्थित रहे।