श्रम विभाग द्वारा शिविर - 60 से अधिक श्रमिकों का किया गया पंजीयन एवं नवीनीकरण का कार्य

श्रम विभाग

श्रम विभाग द्वारा शिविर - 60 से अधिक श्रमिकों का किया गया पंजीयन एवं नवीनीकरण का कार्य

*मोहला एवं कौड़ीकसा में 15 एवं 16 सितम्बर को आयोजित होगा शिविर*

*श्रमिकों का पंजीयन, नवीनीकरण एवं शासन की योजनाओ का लाभ दिलाने 19 सितम्बर तक आयोजित होगे विशेष शिविर* 

        मोहला 

रजत जयंती महोत्सव के अवसर पर श्रम विभाग द्वारा जिले के श्रमिकों का पंजीयन, नवीनीकरण एवं शासन की योजनाओ का लाभ दिलाने 12 से 19 सितम्बर तक विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है | जिसके तहत जिले के ग्राम पंचायत स्तर पर निर्माण श्रमिकों का भवन एवं अन्य निर्माण श्रमिक तथा असंगठित कर्मकारो के रूप में पंजीयन एवं नवीनीकरण का कार्य सतत रूप से किया जा रहा है| 

           विभाग द्वारा 12 सितम्बर को ग्राम पंचायत मानपुर में शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे लगभग 150 श्रमिक उपस्थित हुए, जिन्हें विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई साथ ही 60 से अधिक श्रमिकों का पंजीयन एवं नवीनीकरण का कार्य किया गया। इसी क्रम में ग्राम पंचायत- मोहला एवं कौड़ीकसा में भी क्रमशः 15 एवं 16 सितम्बर को शिविर का आयोजन किया जाएगा। विभाग द्वारा सभी श्रमिकों से शिविर में भाग लेने तथा विभागीय योजना का लाभ लेने हेतु अपील की गई है। पंजीयन एवं नवीनीकरण हेतु शिविर में आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, बैंक पासबुक, राशन कार्ड, स्व-घोषणा प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र की मूल प्रति एवं मोबाइल नंबर लाना आवश्यक है|