प्रशासन से परेशान होकर पीड़ित परिवार ने थाना परिसर में की आत्मदह करने की कोशिश

*अंबागढ़ चौकी : थाना परिसर में पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश*
*प्रशासन के खिलाफ भड़का आक्रोश*
*पुलिस कर्मचारियों की मौजूदगी में कियाआत्मदाह का प्रयास*
*मोहला :-*
गाँव में लगातार हो रही प्रताड़ना और पुलिस-प्रशासन की बेरुखी से तंग आकर एक पीड़ित परिवार निर्मला बाई साहू पति चुन्नी लाल साहू उम्र 38 वर्ष,
कुमारी केसरिया साहू पिता चुन्नी लाल उम्र 21 वर्ष,श्रीमती तानेश्वरी साहू पति स्व. सुरेन्द्र साहू उम्र 29 वर्ष,नाती - प्राची साहू 8 वर्ष, हुमांशी साहू 7 वर्ष ने शनिवार को अंबागढ़ चौकी थाने के सामने पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया।
परिवार का आरोप है कि गाँव के दबंगों ने उनकी निजी जमीन पर बने दुकान को जबरन बंद करवा दिया है। इतना ही नहीं, पूरे परिवार का सामाजिक बहिष्कार कर हुक्का-पानी तक बंद कर दिया गया है। शिकायत दर्ज कराने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
परिवार का कहना है कि आयोग से लेकर पुलिस प्रशासन तक गुहार लगाने के बावजूद उन्हें न्याय नहीं मिला। हताश होकर आखिरकार उन्होंने थाने के सामने ही आत्मदाह की कोशिश कर डाली।
घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी और गहरा आक्रोश फैल गया है। आम लोगों ने सवाल उठाया है कि जब आयोग और प्रशासन ही न्याय दिलाने में विफल है तो सरकार के सुशासन के दावे किस काम के?
इस प्रकरण को लेकर पुलिस प्रशासन की भूमिका पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं।