*दानवीर भामाशाह सम्मान 2025 हेतु आवेदन आमंत्रित*

मोहला
छत्तीसगढ़ शासन, समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रतिवर्ष राज्योत्सव के अवसर पर दानशीलता, सौहार्द एवं अनुकरणीय सहायता प्रदान करने वाले उत्कृष्ट व्यक्ति अथवा संस्था को "दानवीर भामाशाह सम्मान" से सम्मानित किया जाता है।
संचालक, समाज कल्याण संचालनालय, रायपुर के निर्देशानुसार वर्ष 2025 के लिए भी यह प्रतिष्ठित सम्मान प्रदान किया जाएगा। सम्मान अंतर्गत चयनित व्यक्ति/संस्था को 1 लाख रुपए की पुरस्कार राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान की जाएगी । समाज कल्याण विभाग ने सभी संबंधित कार्यालयों, संगठनों एवं संस्थाओं से दानशीलता, सौहार्द एवं अनुकरणीय सामाजिक सहायता के क्षेत्र में कार्य कर रहे व्यक्तियों/संस्थाओं से आवेदन आमंत्रित की हैं।
इच्छुक आवेदकों अथवा नामांकित व्यक्तियों/संस्थाओं की प्रविष्टियाँ 21 सितम्बर 2025 तक संबंधित कार्यालय में अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराए ताकि उनका संकलन कर 29 सितम्बर 2025 तक संचालनालय, रायपुर को भेजा जा सके। अधिक जानकारी एवं प्रविष्टि जमा करने के लिए संबंधित जिला समाज कल्याण कार्यालय, मोहला में संपर्क कर सकते है।