*जिला पंचायत सीईओ ने चौकी ब्लॉक में चल रही विभिन्न योजनाओं का किया निरीक्षण,आवास रहा प्रमुख विषय*
*31 मार्च तक सभी अपूर्ण आवास को पूर्ण कराने के निर्देश*
*आवास निर्माण की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी*
मोहला
जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी भारती चंद्राकर द्वारा आज जनपद पंचायत अंबागढ़ चौकी में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत वर्ष 2024–25-26 के अंतर्गत अप्रारंभ एवं अपूर्ण आवासों की स्थिति, मुख्यमंत्री आवास योजना में प्रगति तथा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) अंतर्गत आजीविका डबरी निर्माण की गुणवत्ता एवं प्रगति की गहन समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए कि 31 मार्च 2026 तक सभी अपूर्ण एवं अप्रारंभ आवासों को अनिवार्य रूप से पूर्ण कराया जाए। उन्होंने कहा कि आवास निर्माण की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कमी, अनियमितता अथवा लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। समय-समय पर आवास पूर्ण न होने की स्थिति में संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारियों के विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री आवास योजना की प्रगति की भी विस्तार से समीक्षा की गई। साथ ही मनरेगा योजनान्तर्गत आजीविका डबरी निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि डबरी निर्माण कार्यों को निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण किया जाए तथा अन्य विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर आजीविका डबरी को इस प्रकार विकसित किया जाए जिससे हितग्राहियों की आय में वास्तविक वृद्धि सुनिश्चित हो सके।
इसके अतिरिक्त मनरेगा योजनान्तर्गत ग्राम पंचायतों में मांग के अनुरूप श्रमिक नियोजन, पर्याप्त कार्यों की स्वीकृति एवं सतत रोजगार उपलब्ध कराने पर भी विशेष चर्चा की गई।
बैठक में जनपद पंचायत सीईओ, APO, SDO, सहायक अभियंता, कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा, विकासखंड समन्वयक, समस्त तकनीकी सहायक (मनरेगा) , प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी , अं चौकी जनपद के समस्त ग्राम पंचायत सचिव,रोजगार सहायक उपस्थित रहे।

बैठक पश्चात जिला पंचायत सीईओ श्रीमती भारती चंद्राकर द्वारा जनपद पंचायत अंबागढ़ चौकी के ग्राम पंचायत बूटाकसा में निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवासों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान आवास प्लस 2.0 अंतर्गत पात्र परिवारों के सर्वे सत्यापन तथा निर्माणाधीन आजीविका डबरी का भी अवलोकन किया गया। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों एवं निर्माण एजेंसियों को निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने एवं गुणवत्ता बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए गए।