हैवानियत: मोबाइल चोरी के आरोप में बच्चे को खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा, पिटाई के बाद बच्चे के प्राइवेट पार्ट में डाल दी मिर्च

हैवानियत: मोबाइल चोरी के आरोप में बच्चे को खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा, पिटाई के बाद बच्चे के प्राइवेट पार्ट में डाल दी मिर्च
हैवानियत: मोबाइल चोरी के आरोप में बच्चे को खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा, पिटाई के बाद बच्चे के प्राइवेट पार्ट में डाल दी मिर्च

मिर्जापुर 4 जनवरी 2025। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में से मासूम बच्चे के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है। यहां मोबाइल चोरी के आरोप में एक बच्चे की खंभे से बांधकर पहले तो बेरहमी से पिटाई की गई है। इसके बाद उसके कपड़े उतरवाकर उसके प्राइवेट पार्ट में मिर्ची डाल दी गई। इतना ही नहीं इस घटना के पीड़ित बच्चे को पुलिस ने रात भर थाने में बैठाए रखा और गरीब पिता को धान बेचकर अपने बेटे को छुड़ाने के लिए पुलिस को पैसे देने पड़े। मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर दो आरोपियों को हिरासत में लिया है।

जानकारी के मुताबिक पूरा मामला यूपी के मिर्जापुर के हलिया थाना क्षेत्र का है। यहां बरडीहा कला सरहरा गांव में रहने वाले बच्चे को दबंगों ने मोबाइल चोरी का आरोप लगाते हुए उसके घर से उठा लिया। वहां से बच्चे को ग्राम प्रधान के घर लाकर दबंगों ने उसकी जमकर पिटाई की। कड़ाके की ठंड में बच्चे के कपड़े उतरवाकर हाथ बांध दिए और बेरहमी से डंडे से पिटाई की। इसके बाद भी जब मन नहीं भरा, तो दबंगों ने बच्चे को पत्थर पर पटककर बिजली के पोल में रस्सी से बांधकर उसके प्राइवेट पार्ट में मिर्च डाल दी। ठंड में बिजली के खंभे से घंटों तक बच्चा बंधा रहा और लोग तमाशा देखते रहे।

एक तरफ बच्चे के साथ अन्याय हुआ तो दूसरी तरफ़ आरोपियों पर कार्रवाई करने की जगह पुलिस ने मासूम बच्चे को ही रात भर थाने में बिठा दिया। सुबह पिता ने धान बेचकर पुलिस को पैसे देकर अपने बेटे को छुड़वाकर अस्पताल पहुंचाया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियों वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आयी। आला अधिकारियों की फटकार के बाद पुलिस ने बच्चे के साथ मारपीट करने वाले आरोपियोें के खिलाफ अपराध दर्ज कर दो लोगों को गिरफ़्तार किया है।