गुम मोबाईल वापस पाकर आवेदकों के खिले चेहरे।
Recover cell phone
*श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगाव रेंज श्री दीपक झा(भापुसे) एवं पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह (भापुसे) ने गुम मोबाईल प्रार्थियों को वितरित किये सायबर सेल द्वारा रिकवर मोबाईल।*
*साइबर सेल ने रिकवर किये 102 गुमे मोबाईल कीमत लगभग 15,00,000/- रूपए।*
*नक्सल प्रभावित दूरस्थ गांवों से मोबाईल रिकवरी करना था साइबर टीम के लिए चुनौती।*
*गुम हुए मोबाइल को वापस पाकर लोगो ने जताया जिला पुलिस का आभार।*
श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगाव रेंज श्री दीपक झा (भापुसे) व जिला मोहला मानपुर अं चौकी के पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह (भापुसे) के निर्देशन एवं उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री ताजेश्वर दीवान के कुशल मार्गदर्शन एवं साइबर टीम प्रभारी निरीक्षक राजीव तिवारी के नेतृत्व में सायबर टीम द्वारा Action for Lost Mobile Search and Recovery के तहत विशेष अभियान चलाकर क्षेत्र के ग्रामीण आम जनता द्वारा मोबाइल गुमने की सूचना आवेदन एवं थानों से प्राप्त गुम मोबाईल प्रतिवेदन के आधार पर तकनीकी जानकारी प्राप्त कर जिला अंतर्गत अंदरूनी गाँव, कस्बा, सरहदी जिले व छत्तीसगढ़ राज्य के बाहर से कुल 102 मोबाईल हैंड सेट रिकवर किया गया, आज दिनाँक 04.01.2024 को उन आवेदक जिन्होंने पूर्व में अपने स्थानीय थाना में मोबाईल गुमने की सूचना/आवेदन प्रस्तुत किये थे उन 102 आवेदकों को चिन्हांकित कर पुलिस अधीक्षक द्वारा उन्हें उनका गुमा हुआ मोबाईल हैंड सेट वितरण किया गया।
गुम मोबाईल सर्च और रिकवरी में साइबर सेल प्रभारी राजीव तिवारी, आरक्षक- 343 ओम प्रकाश चंद्रा, महिला आरक्षक- 342 रुषाली कश्यप, महिला आरक्षक- 339 ज्योति टोप्पो की अहम भूमिका रही है।