"जिला पंचायत चुनाव में सुश्री बर्मन की ऐंट्री ने उड़ा दी राजनीतिक पंडितों की नींद"
बालोद। जिला पंचायत बालोद से क्षेत्र क्र. 01 के लिए ग्राम सुखरी निवासी सुश्री सीमा संध्या बर्मन ने अपने सैकड़ों समर्थकों की उपस्थिति में भरा नामांकन।
विदित हो कि सुश्री सीमा संध्या बर्मन वर्ष 2019-24 के दौरान जनपद पंचायत गुण्डरदेही के क्षेत्र क्र. 07 से जनपद सदस्य रह चुकी है, वे अपनी समाजसेवी व्यक्तित्व व तेजतर्रार दंबग छवि सहित भ्रष्टाचार मुक्त राजनीति के लिए प्रसिद्ध है वहीं वे क्षेत्र के समग्र विकास के साथ क्षेत्र के सुख-दुःख में लोगों का साथ परिवार के बेटी की तरह देती है जिसके कारण प्रशासनिक व राजनीतिक महकमे सहित क्षेत्र के लोग उन्हें "गुण्डरदेही की बेटी" कहकर पुकारते है। वहीं सुश्री बर्मन पिछले बार जनपद पंचायत चुनाव में भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में भी भाजपा उम्मीदवार की जमानत जप्त करवाने और कांग्रेस प्रत्याशी को सैकड़ों मतों के आंकड़े पर ही सिमटाकर रख दिया था उनके खिलाफ चुनाव लड़ रहे किसी प्रत्याशी ने हजार मतों का आंकड़ा तक पार नहीं कर पाए थे।
सूत्रों की माने तो सुश्री बर्मन की जिलापंचायत चुनाव में ऐंट्री भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों के लिए अपने आप में बड़ी चुनौती है क्योंकि सुश्री बर्मन क्षेत्र की एक बड़ी चेहरा होने के साथ, संवेदनशील व्यक्तित्व होने के कारण सुश्री बर्मन के व्यक्तिगत फालोअर्स हजारों की तादाद में है जो उनके लिए किसी भी परिस्थिति में सहयोग करने के लिए तत्पर रहते हैं, वहीं विभिन्न क्षेत्रीय नेताओं द्वारा भी उन्हें व्यक्तिगत रूप से समर्थन मिलता है यही कारण है कि कांग्रेस व भाजपा के प्रत्याशियों की टीम पहले ही अपनी हार मानते हुए सुश्री बर्मन को चुनाव न लड़ने और अपने-अपने पार्टी को समर्थन करने के लिए मनाने ऐंड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं और विभिन्न माध्यमों से उन्हें संदेश भिजवा रहे हैं परंतु सुश्री बर्मन ने साफ कर दिया है किसे क्षेत्र का प्रतिनिधित्व सौंपना चाहिए यह फैसला चुनाव में क्षेत्र के देवतुल्य मतदाताओं द्वारा किया जाए। रही उनके समर्थन की तो चुनाव में यदि क्षेत्र की जनता ने उन्हें नेतृत्व का अवसर दिया तो वे क्षेत्र का विकास सुनिश्चित होने के शर्त पर ही किसी को समर्थन देंगी। जिला पंचायत बालोद के क्षेत्र क्र. 1 के 64 मतदान केन्द्र में निम्न ग्राम पंचायत शामिल-
गुरेदा (गुण्डरदेही),भरदाखुर्द, डंगनिया,नाहंदा,देवरी ख,ओटेबंद,डौकीडीह, सिरसिदा,परसदा डंग,देवरी क,अर्जुनी, गोरकापार,पांगरी, तमोरा, सिर्री, तिलोदा, परसाही, राहुद, सकरौद, साजा, भेण्डरा, कचान्दुर, मचौद, तवेरा,किलेपार, कसौंदा, भाठागांव आर, रनचिरई, जोरातराई, डोंगीतराई, खप्परवाड़ा और सुखरी।