भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाते ही होगी चिखलाकसा में विकास कार्य:–कुंती देवांगन
•कुंती देवांगन को मिल रहा अपार जन समर्थन•
चिखलाकसा:–नगर पंचायत चिखलाकसा से भारतीय जनता पार्टी की अध्यक्ष प्रत्याशी व नगर पंचायत वार्ड क्रमांक 6 से लगातार तीन कार्यकाल (15 वर्षो) से पार्षद रही कुंती देवांगन ने लगातार नगर का दौरा कर कहा कि आगामी नगरी निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही ट्रिपल इंजन की रफ्तार के साथ नगर के विकास के कार्य होंगे। कुंती देवांगन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सिर्फ वादा ही नहीं करती जबकि किए हुए वादों को साय–साय पूरा भी करती है केंद्र सरकार व राज्य सरकार ने मिलकर गरीबों को रहने के लिए पक्का आवास योजना बनाया व महिलाओं के लिए शौचालय। कुंती देवांगन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सभी वार्डो के पार्षद प्रत्याशी को भी विजय बनाना है ताकि नगर में विकास ही विकास के कार्य बिना किसी भ्रष्टाचार के हो। कुंती देवांगन ने लगातार नगर में अपने समर्थकों के साथ प्रचार प्रसार कर रही है और उन्हें सबका साथ भी मिल रहा है।