IND vs PAK : टीम इंडिया की ‘विराट’ जीत, पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया, किंग कोहली ने जड़ा नाबाद शतक
 
                                IND vs PAK, Champions Trophy 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को दुबई में मैच खेला जा रहा है, इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने भारत के सामने 242 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे इंडिया ने विराट कोहली के शतक की बदौलत 42.3 ओवर में हासिल कर पाक टीम को 6 विकेट से हरा दिया. विराट कोहली 100 रनों पर नाबाद रहे. 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की यह लगातार दूसरी जीत है.
पकिस्तान 241 पर सिमटी
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 10 विकेट के नुकसान पर 241 रन बनाए थे. टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन सऊद शकील ने बनाए.उन्होंने 5 चौके की मदद से 76 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली. इसके अलावा खुशदिल शाह ने 38 रनों की पारी खेली थी. टीम की ओर से कोई भी खिलाड़ी शतकीय पारी खेली थी.
इस मैच में 342 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. रोहित ने 20 रनों का योगदान दिया. जबकि शुभमन गिल ने 46 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने अर्धशतकीय पारी खेली. अय्यर ने 67 गेंदों में 56 रन बनाए, जिसमें 5 चौके के अलावा 1 छक्का अपने नाम किया. वहीं विराट कोहली ने नाबाद शतक बनाकर लौटे.
भारत की ओर से कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. उनके अलावा हार्दिक पांड्या ने 2 विकेट लिए थे.
सबसे तेज़ 14,000 वनडे रन बनाने वाले क्रिकेटर बने विराट
आपको बता दें पाकिस्तान के खिलाफ सभी प्रारूपों में भारत की यह लगातार 5वीं जीत है. मैच में विराट कोहली ने अपना 82वां अंतरराष्ट्रीय शतक लगाया. वह सबसे तेज़ 14,000 वनडे रन और तीसरे सर्वाधिक वनडे रन बनाने वाले क्रिकेटर बने. कोहली वनडे में सर्वाधिक कैच लेने वाले भारतीय बने .
 
                         
                                 
                                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                     
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
             
            
             
            
            