*श्रम विभाग द्वारा महाविद्यालय अंबागढ़ चौकी में एक दिवसी कार्यशाला का किया गया आयोजन*
*श्रम विभाग द्वारा सतत अभियान चलाकर दी जा रही योजनाओं की जानकारी*
*छात्रवृत्ति सहायता योजना, शिक्षा प्रोत्साहन योजना एवं नि:शुल्क कोचिंग योजना की जानकारी देने महाविद्यालय में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन*
मोहला
श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों के जीवन स्तर को सुदृढ़ बनाने हेतु संचालित योजनाओं के साथ-साथ उनके बच्चों एवं परिवार के सशक्तिकरण हेतु विभिन्न योजनाएं चलायी जा रही है। जिसमे स्कूल एवं कॉलेज में अध्ययनरत श्रमिकों के बच्चों हेतु छात्रवृत्ति योजना सहित नि:शुल्क कोचिंग की भी व्यवस्था विभाग द्वारा की जाती है।

विभाग में संचालित छात्रवृत्ति एवं नि:शुल्क कोचिंग योजनाओं का लाभ दिलाने कलेक्टर प्रजापति के निर्देशन श्रम विभाग द्वारा सभी महाविद्यालयों में कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में विकासखंड अम्बागढ़ चौकी के शासकीय लाल चक्रधर शाह महाविद्यालय में श्रम विभाग के अधीन गठित मंडलों क्रमश छग भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार मंडल तथा छग असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मंडल अंतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों, असंगठित कर्मकारों के प्रथम दो संतानों के लिए संचालित योजनाओं यथा छात्रवृत्ति सहायता योजना, शिक्षा प्रोत्साहन योजना एवं नि:शुल्क कोचिंग योजना की जानकारी देने हेतु महाविद्यालय में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

उल्लेखनीय है कि शासन द्वारा संचालित योजना उद्देश्य पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों के अध्ययन हेतु सहायता प्रदान करते हुए श्रमिक परिवारों को सशक्त तथा आत्मनिर्भर बनाना है।

जिसके अंतर्गत कक्षा 1 से लेकर स्नातकोत्तर स्तर की व्यावसायिक परीक्षा, पीएचडी, शोध कार्य करने वाले छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति हेतु 1 हजार से 10 हजार रुपए तक की राशि प्रावधानुसार प्रदान की जाती है।