*जिला कलेक्टर द्वारा 27 जनवरी को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में ली गई विभागीय बैठक, आवश्यक कार्य हेतु किया गया निर्देशित*

*जिला कलेक्टर द्वारा 27 जनवरी को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में ली गई विभागीय बैठक, आवश्यक कार्य हेतु किया गया निर्देशित*

*पीएम आवास के साथ व्यक्तिगत शौचालयों के निर्माण में लाएं तेजी–कलेक्टर मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी*

*फीकल स्लज मैनेजमेंट संयंत्र के निर्माण में गति लाने साप्ताहिक प्रगति रिपोर्ट करें प्रस्तुत*

*पेयजल व्यवस्था एवं ग्रीष्मकालीन जल संकट को दृष्टिगत रखते हुए बनाएँ कार्ययोजना*

*लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करें सुनिश्चित*

*कलेक्टर प्रजापति ने योजनाओं की प्रगति की समीक्षा, दिए समयबद्ध क्रियान्वयन के निर्देश*

         मोहला 

कलेक्टर तुलिका प्रजापति ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा बैठक में जिले के विभिन्न विभागों में संचालित योजनाओं एवं विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों में स्वीकृत एवं प्रगतिरत व्यक्तिगत शौचालयों की समीक्षा करते हुए निर्माण कार्य में तेजी लाने एवं शीघ्र पूर्णता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही सभी विभागीय अधिकारियों को योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन करते हुए कार्यों को निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।

           कलेक्टर प्रजापति ने आदिवासी विकास विभाग अंतर्गत मध्य क्षेत्र प्राधिकरण के तहत किए गए विकास कार्यों की समीक्षा की। आवास योजनाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने सभी एसडीएम को नियमित समीक्षा करने तथा संबंधित अधिकारियों को आवास हितग्राहियों को निर्माण कार्य में तेजी लाने हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने धान उपज मंडियों में सामुदायिक शौचालय निर्माण हेतु सभी जनपद सीईओ को प्रस्ताव भेजने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन एवं फीकल स्लज मैनेजमेंट संयंत्र के निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी ली तथा संयंत्र निर्माण की साप्ताहिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने और कार्य में गति लाने के निर्देश दिए।

       आजीविका कार्ययोजना अंतर्गत लखपति दीदी लक्ष्य की समीक्षा करते हुए उन्होंने अधिक आय अर्जित करने वाली गतिविधियों को चिन्हित कर अन्य स्व-सहायता समूहों को उनसे जोड़कर लाभान्वित करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने पेयजल व्यवस्था एवं ग्रीष्मकाल में संभावित जल संकट को ध्यान में रखते हुए समग्र कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने जल स्तर गिरने वाले ग्रामों की सूची बनाकर आवश्यक कार्य करने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान आरसेटी प्रारंभ प्रक्रिया की जानकारी भी ली गई।

      न्यायालय में लंबित प्रकरणों एवं जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को समय-सीमा में जवाब प्रस्तुत करने तथा लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम विकास कार्ययोजना अंतर्गत सभी विभागों को अपनी आगामी कार्य योजनाओं के प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। साथ ही शिक्षा विभाग को राज्य साक्षरता मिशन अंतर्गत सर्वेक्षण कराने हेतु निर्देशित किया। कलेक्टर ने स्वास्थ्य तथा महिला एवं बाल विकास विभाग को एनीमिया एवं कुपोषण उन्मूलन हेतु संयुक्त कार्ययोजना बनाकर प्रभावी ढंग से कार्य करने के निर्देश दिए।

          इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत भारती चंद्राकर, अपर कलेक्टर जी.आर. मरकाम, अपर कलेक्टर मिथलेश डोंडे, एसडीएम मोहला हेमेंद्र भुआर्य, एसडीएम मानपुर अमित नाथ योगी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

*हॉस्टलों का करें नियमित निरीक्षण*

कलेक्टर प्रजापति ने छात्रावासों के निरीक्षण की जानकारी लेते हुए कहा कि निरीक्षण के दौरान पाई जाने वाली कमियों को तत्काल दूर किया जाए। उन्होंने भोजन की गुणवत्ता, फर्नीचर एवं प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि प्री-मैट्रिक एवं पोस्ट-मैट्रिक छात्रावासों का नियमित निरीक्षण कर सतत मॉनिटरिंग की जाए।