CG : बर्खास्त बीएड शिक्षकों ने सीएम को खून से लिखा पत्र, समायोजन की रखी मांग

CG : बर्खास्त बीएड शिक्षकों ने सीएम को खून से लिखा पत्र, समायोजन की रखी मांग
 
आपको बता दें कि सभी शिक्षक 97 दिनों से लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन मांग पूरी ना होने से हताश और निराश होकर शिक्षकों ने सीएम और समस्त मंत्रिमंडल को अपने खून से निवेदन पत्र लिखा है। हजारों शिक्षकों ने एक साथ धरना स्थल पर अपने अधिकारों, सेवा सुरक्षा और समायोजन की मांग को लेकर सरकार से अंतिम अपील की। काफी लंबे वर्षों से कार्यरत शिक्षकों को सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले से तगड़ा झटका मिला है। जिसके कारण वे आहत है और उनके परिवारों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए आज उन्होंने पूरे धरना स्थल माना तूता में अपने खून से मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है जो कि ये अनोखा प्रदर्शन है।