चोरों की शादी में पहुंची ‘खाकी’, बारात में किया डांस, फिर सात फेरे होते ही दूल्हेराजा को मंडप से उठाया...जानिए आखिर क्या है मामला?

राजगढ़। बैंड बाजा और बारात के बिना शादी अधूरी होती है। लेकिन धूमधाम के लिए मेहमानों का होना भी बहुत जरूरी होता है। लेकिन अगर इन मेहमानों में ‘खाकी’ पहुंच जाए तो? ऐसा ही कुछ मध्य प्रदेश के राजगढ़ में देखने को मिला। जहां पुलिसवाले ‘फूफाजी’ बनकर शादी में पहुंचे। जिन्हें देख ‘दूल्हेराजा’ की सिट्टी पिट्टी गुल हो गई।
आखिर क्या है मामला?
दरअसल, राजगढ़ के कड़िया, गुलखेड़ी और हुलखेड़ी गांव के रहने वाले आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने एक अनोखी योजना बनाई थी। यह आरोपी बीते कई समय से शादियों में मेहमान बनकर जाते थे और लाखों की चोरी करके फरार हो जाते थे। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि, कड़िया सांसी गांव के चोरों के यहां शादी है। फिर क्या था पुलिस वाले मेहमान बनकर पहुंच गए। आरोपी का पंडाल सजा था, धूमधाम से बारात भी निकली और साथ में पुलिस सिविल में ‘फूफाजी’ यानी बेगानी शादी में पहुंच गई। जिन्होंने बारात में डांस भी किया।
आठवा फेरा थाने पर लगवाया जाएगा
शादी में पहले शामिल हुए फिर सात फेरे होने के बाद पुलिस ने मंडप से तीन दुल्हों को उठा लिया और कहा कि, आठवा फेरा थाने पर लगवाया जाएगा। इस दौरान इनके रिश्तेदार, जो वारंटी और आरोपी है, उन्हें भी पकड़ लिया। जानकारी के अनुसार, इन गांवों में चोरी के लिए बच्चों और महिलाओं को खास ट्रेनिंग दी जाती है। फिर इन्हें शादी समारोह से पैसे और कीमती गहनों की चोरी करवाई जाती है। आरोपी ये काम सिर्फ मध्य प्रदेश में ही नहीं दूसरे राज्यों में भी करते थे। इन फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कई दिनों से तलाश में थी।
कई राज्यों की पुलिस को थी तलाश
मामले में एसडीओपी उपेंद्र भाटी ने बताया कि, इन आरोपियों को पकड़ने के लिए पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, बंगाल, असम, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों की पुलिस यहां पर आती है। यह लोग शादी में दुल्हन के जेवर उठा कर फरार हो जाते थे। मामले में कई लोगों की तलाश है, जिसमें 97 वारंटी और 141 की दूसरे केस में तलाश है। उन्होंने कहा कि, शादी एक पवित्र बंधन है, नए जीवन की शुरुआत है। सात फेरे तो परंपरा रूप से यहां लिए गए हैं। लेकिन आठवां फेरा इन लोगों का थाने में लिया जाएगा।