शासन प्रशासन नहीं करा पा रहा है धान उपार्जन केंद्रों में पुराने बारदाना और परिवहन की सुचारू व्यवस्था करें : योगेन्द्र दास वैष्णव 

संपादक आर के देवांगन

शासन प्रशासन नहीं करा पा रहा है धान उपार्जन केंद्रों में पुराने बारदाना और परिवहन की सुचारू व्यवस्था करें  : योगेन्द्र दास वैष्णव 
शासन प्रशासन नहीं करा पा रहा है धान उपार्जन केंद्रों में पुराने बारदाना और परिवहन की सुचारू व्यवस्था करें  : योगेन्द्र दास वैष्णव 

 राजनांदगांव-  समीपस्थल ग्राम कन्हारपुरी सुरगी रानीतरई धान खरीदी केंद्र में महामंत्री जिला किसान कांग्रेस योगेंद्र दास वैष्णव ने भ्रमण के दौरान कन्हारपुरी धान खरीदी केंद्र में पुराना बारदाना किसानों  से लेकर खरीदी की जा रही है जिससे किसानों नगद बजार से खरीदी करना एवं धान खरीदी केंद्र में उधारी देना किसानों के साथ डबल ईंजन के सरकार अपने वायदे से मुकर रहा ३१सौ रूपए एक साथ हर पंचायत देने संकल्प पत्र किसानों दिया किसानों धोखा दिया जा रहा है  सुरगी केन्द्र में धान खरीदी केंद्र में बेलटिकरी किसान भूषण निषाद चर्चा के दौरान बताया एक एकड़ धान खरीदी केंद्र लाया हु  धान खरीदी केंद्र में समय में नाप तौल इलेक्ट्रॉनिक तराजू खरीदी किया जा रहा तथा पेयजल किसानों सुविधा केंद्र भी है किसानों सूचना बोर्ड लगा जिसमें किसानों से अपील की गई है वो निश्चित ही सभी केन्द्र में होना चाहिए  वैष्णव ने प्रंबधक जितेन्द्र कुमार चंदाकर को किसानों को  सुविधा देने धन्यवाद दिया तथा आगामी दिनों किसानों समस्या समय पर करने कहा  साथ ही खरीदी केंद्र में पहुंचे किसानों को पराली नहीं जलाने की अपील की साथ में ब्लाक कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र साहु वरिष्ठ कांग्रेसी देबू यादव किसान उपस्थित थे