शहीद दुर्वासा निषाद शासकीय महाविद्यालय, अर्जुंदा प्राचार्य डॉ. सोमाली गुप्ता ने पदभार ग्रहण किया
संपादक आर के देवांगन
अर्जुन्दा :- शहीद दुर्वासा निषाद शासकीय महाविद्यालय, अर्जुंदा में आज डॉ. सोमाली गुप्ता ने महाविद्यालय के प्राचार्य के रूप में पदभार ग्रहण किया। डॉ. गुप्ता के पदभार ग्रहण करने पर महाविद्यालय परिसर में उत्साह और नई ऊर्जा का संचार हुआ।
डॉ. गुप्ता का स्वागत महाविद्यालयीन छात्रों दानेश्वर सिन्हा,यशवंत टंडन , राकेश कुंभकार,पूजा कुंभकार, भारती खरे, , तुषार देशमुख, एवं वैभव देशमुख , मोहित यादव ने पुष्प गुच्छ भेंट कर किया। इस अवसर पर सभी ने महाविद्यालय के विकास और प्रगति के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।
डॉ. गुप्ता ने छात्रों और संकाय के सदस्यों के साथ बातचीत करते हुए महाविद्यालय की शैक्षणिक और सांस्कृतिक प्रगति के लिए अपने संकल्प को साझा किया। उन्होंने बताया कि वे महाविद्यालय में शिक्षा और समग्र विकास के उच्च मानकों को स्थापित करने के लिए तत्पर हैं।
प्रकाशनार्थ हेतु सादर प्रेषित है।????????????????????????