कलेक्टर ने रोपित किया बी.आर साव स्कूल स्थित वीर शहीद धनंजय सिंह स्टेडियम परिसर में नीम, कदम और बकुल का पौधा
कलेक्टर ने रोपित किया बी.आर साव स्कूल स्थित वीर शहीद धनंजय सिंह स्टेडियम परिसर में नीम, कदम और बकुल का पौधा
मुंगेली आम लोगों को पर्यावरण के प्रति और अधिक जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन और विभिन्न सामाजिक संगठनो द्वारा बडे पैमाने पर पौधा रोपण किया जा रहा है। इसी कड़ी में कलेक्टर अजीत वसंत और जिले के पुलिस अधीक्षक डी.आर आंचला ने आज बी.आर साव स्कूल स्थित वीर शहीद धनंजय सिंह स्टेडियम परिसर में नीम, कदम और बकुल का पौधा रोपित किया। पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन संस्था स्टार्स आॅफ टूमारो वेलफेयर सोसायटी मुंगेली द्वारा किया गया। कलेक्टर श्री वसंत ने पौधा रोपण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आम लोगों को पर्यावरण के प्रति और अधिक जागरूक करने के लिए संस्था स्टार्स आॅफ टूमारो वेलफेयर सोसायटी मुंगेली द्वारा विगत 05 वर्षो से पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जो जिले के लिए हर्ष और सराहनीय है। उन्होने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रत्येंक व्यक्ति को कम से कम एक पौधा रोपित करना चाहिए और रोपित किये गए पौधो का संरक्षण और संर्वधन भी करना चाहिए। उन्होने संस्था स्टार्स आॅफ टूमारो वेलफेयर सोसायटी मुंगेली को पौधा रोपण कार्य को सतत् जारी रखने के बात कहीं। कार्यक्रम को जिले के पुलिस अधीक्षक श्री आंचला ने भी संबोधित किया। इसके पूर्व जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी रोहित व्यास, जिला शिक्षा अधिकारी सतीश पाण्डेय, संस्था के संयोजक रामपाल सिंह, नगर पालिका मुंगेली के पार्षद हेमेन्द्र गोस्वामी, राजशेखर यादव, प्रभु मल्लाह, सहित प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधियों ने भी पौधा रोपण कार्यक्रम में अपनी सहभागिता सुनिश्चित की। इस अवसर पर संस्था स्टार्स आॅफ टूमारो वेलफेयर सोसायटी के सदस्यगण मौजूद थे।
रिपोर्ट-अजीत यादव मुंगेली
मो-9755116815