Crime News: पति ही निकला पत्नी का हत्यारा, पहले पिलाई शराब, फिर घोंटा गला...पढ़िए पूरी खबर..!!

संपादक आर के देवांगन

Crime News: पति ही निकला पत्नी का हत्यारा, पहले पिलाई शराब, फिर घोंटा गला...पढ़िए पूरी खबर..!!
Crime News: पति ही निकला पत्नी का हत्यारा, पहले पिलाई शराब, फिर घोंटा गला...पढ़िए पूरी खबर..!!

रायसेन:-  जिले की सिलवानी में शुक्रवार की दोपहर सियरमऊ रोड़ पर लालघाटी के पास जंगल में महिला का शव पेड़ से लटका हुआ मिला था। सूचना एसडीओपी अनिल सिंह मौर्य, थाना प्रभारी जेपी त्रिपाठी पुलिस के साथ घटना स्थल पहुंचे और शव को पेड़ से उतरवा कर सिविल हॉस्पिटल सिलवानी भेजा गया था। जिसका शनिवार की सुबह पोस्टमार्टम किया गया । पुलिस की जांच पड़ताल और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला का पहले गला घोंटा गया है, फिर उसे पेड़ पर लटकाया गया है। इस तथ्य के आधार पर पुलिस ने महिला के पति को शक के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने पत्नी की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली है।

सिलवानी थाना प्रभारी जेपी त्रिपाठी ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर 3 बजे सागर- सिलवानी राजमार्ग के सियरमऊ रोड पर लालघाटी के पास सड़क किनारे जंगल में नेहा ठाकुर पति राजेंद्र ठाकुर 24 साल का शव महुआ के पेड़ पर लटका मिला था। पोस्टमार्टम करने वाले डाक्टर एचएन मांडरे ने शार्ट पीएम रिपोर्ट में महिला की गला घोंटकर हत्या करने की बात लिखी है।

टीआई जेपी त्रिपाठी ने बताया कि मृतिका पांच माह की गर्भवती थी। राजेंद्र ठाकुर ने नेहा से लव मैरिज की थी। उसकी एक चार वर्षीय लड़की एवं दो साल का लड़का है। लड़की उसकी बुआ के साथ ग्राम नीगरी में रहती है। पुलिस की पूछताछ में राजेंद्र ने बताया कि उसका पिछले चार पांच दिन से विवाद चल रहा था। शुक्रवार को वह बेटी से मिलने दुगरिया से नीगरी जा रहा था, सिलवानी में पत्नी नेहा ठाकुर को खरीददारी कराई, फिर वापिस अपने गांव डुंगरिया के निकला था कि सियरमऊ रोड पर लालघाटी पास जंगल में दोनों ने शराब पी। इसके बाद पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। आत्महत्या बताने के लिए पत्नी को पेड़ पर साड़ी से लटका दिया था।