मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप जिले में ग्रामीण क्षेत्रों की तर्ज पर नगरीय क्षेत्रों में भी किया जाएगा ’समाधान तुंहर दुआर’ शिविर का आयोजन कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने दिए सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप जिले में ग्रामीण क्षेत्रों की तर्ज पर नगरीय क्षेत्रों में भी किया जाएगा ’समाधान तुंहर दुआर’ शिविर का आयोजन
कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने दिए सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश
बालोद :- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप जिले में ग्रामीण क्षेत्रों के तर्ज पर सभी नगरीय निकायों में भी ’समाधान तुंहर दुआर’ शिविर का आयोजन किया जाएगा।
कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने आज आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में संबंधित विभाग के अधिकारियों को उक्ताशय के निर्देश दिए हैं।
इस दौरान उन्होंने राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को आयोजन को सफल बनाने हेतु सभी तैयारियां सुनिश्चित करने को कहा है।
बैठक में कलेक्टर ने बताया कि नगरीय क्षेत्रों में ’समाधान तुंहर दुआर’ शिविर का आयोजन अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह में किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री के मंशानुरूप जिला प्रशासन द्वारा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में अभी हाल ही में आयोजित की जा रही ’समाधान तुंहर दुआर’ शिविर में अपार सफलता मिल रही है। जिसके फलस्वरूप जिले के नगरीय क्षेत्रों में भी ’समाधान तुंहर दुआर’ शिविर का आयोजन किया जाएगा।
कलेक्टर ने इसे सफल बनाने हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को सभी तैयारियां सुनिश्चित करने को कहा है।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा तोमर सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित ’समाधान तुंहर दुआर’ शिविर में प्राप्त आवेदनों तथा उनके निराकरण की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को शिविर में प्राप्त आवेदनों का तत्काल निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर ने दिव्यांगों को सहायक उपकरण वितरण करने 28 एवं 29 मार्च को जिला मुख्यालय बालोद स्थित उपसंचालक समाज कल्याण विभाग के कार्यालय में शिविर आयोजित करने की जानकारी दी।
उन्होंने उपसंचालक समाज कल्याण विभाग को आयोजन को सफल बनाने हेतु सभी तैयारियां करने को कहा। उन्होंने इसकी समूचित प्रचार-प्रसार करने के भी निर्देश दिए।
कलेक्टर ने अमृत सरोवर निर्माण के कार्यों की समीक्षा करते हुए 25 मार्च तक इसकी स्वीकृति के कार्य को अनिवार्य रूप से पूरा करने के निर्देश भी दिए।
इस दौरान उन्होंने जिले के आदर्श गौठान बरही में प्राकृतिक पेंट के उत्पादन कार्य के प्रगति के संबंध में जानकारी ली।
उन्होंने मुख्य कार्यपालन अधिकारी बालोद को समुचित मात्रा में पेंट के उत्पादन हेतु आवश्यक सामग्रियों की प्रबंध समय पर करने के निर्देश दिए। जिससे की पेंट उत्पादन कार्य का निरंतर जारी रह सके।
कलेक्टर शर्मा ने जिले में रक्तदान शिविर के आयोजन के संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को समय-समय पर रक्तदान शिविर के आयोजन करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क के निर्माण कार्य के प्रगति की भी समीक्षा की।
उन्होंने डौण्डीलोहारा विकासखण्ड में महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क के निर्माण कार्य पूरा होने पर प्रसन्नता व्यक्त की। इसके लिए उन्होंने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रूपेश पाण्डे को बधाई भी दी।
उन्होेंने अधिकारियों को जिले के सभी महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क के निर्माण कार्य को 15 मार्च तक अनिवार्य रूप से पूरा करने तथा 25 मार्च तक मशीन आदि की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
कलेक्टर शर्मा ने मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को उबला अण्डा प्रदान करने के कार्य की भी समीक्षा की। उन्होंने इस कार्य को विशेष प्राथमिकता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए।
रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद मो नम्बर :- 94255 72406