नि:शुल्क रोजगारोन्मुख सॉफ्ट स्किल कोर्स का किट व सर्टिफिकेट वितरण 

आर के देवांगन

नि:शुल्क रोजगारोन्मुख सॉफ्ट स्किल कोर्स का किट व सर्टिफिकेट वितरण 
नि:शुल्क रोजगारोन्मुख सॉफ्ट स्किल कोर्स का किट व सर्टिफिकेट वितरण 

नि:शुल्क रोजगारोन्मुख सॉफ्ट स्किल कोर्स का किट व सर्टिफिकेट वितरण 

देवरी बंगला:संचालक भरत देवांगन ने जानकारी दिया की उनके आईसेक्ट (सुपर) कंप्यूटर इंस्टीट्यूट, देवरी में कंप्यूटर कोर्स के अतरिक्त बॉश सीएसआर के तहत नि:शुल्क रोजगारोन्मुख कोर्स ब्रिज प्रोग्राम , आटोमोटिव, केयरगिवर (हेल्थ केयर) एवं सॉफ्ट स्किल का कोर्स संचालित हो रहा है, जिसमे न्यू बैच साफ्ट स्किल 11 बैच का किट वितरण व 10 वा बैच का सर्टिफिकेट वितरण बॉस सीएसआर छत्तीसगढ़ स्टेट हेड सी.एस.पांडेय सर की उपस्तिथि में हुआ । 

पाण्डेय जी ने बॉश ब्रिज प्रोग्राम का उद्देश्य एवं प्रोग्राम के बारे में विस्तार से बताया कि कैसे बेरोजगार युवा , युवती 3 माह का ब्रिज कोर्स करके , रोजगार मेला के माध्यम से रोजग़ार के अवसर प्रदान किया जाता है और स्किल पर विशेष ध्यान देने के लिए प्रेरित किया जाता है ।

विवेक वैष्णव अध्यक्ष जन भागीदारी खेरथा कॉलेज ने ग्रामीण अंचल में इस संस्था द्वारा सॉफ्ट स्किल प्रोग्राम कौशल विकास का प्रोग्राम में छात्र छात्राएं प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार प्राप्त कर रहे है एवं भविष्य में सफलता पाने के मार्ग पर अपने आप को तैयार कर रहे है .

भरत देवांगन ने बताया की बॉश सीएसआर व अन्य पढाई के साथ साथ केंद्र व राज्य में समस्त योजनओं की जानकारिया रखना बहुत जरुरी है तभी किसी जरुरत मद को लाभ दिला सकते हो या प्रधानमत्री सुरक्षा बीमा व जीवन ज्योति बीमा योजना करने से भविष्य में किसी परिवार के मुख्या की मृत्यु होती है तो प्राथमिक आर्थिक समस्या में सहायता मिलती है. 

इस अवसर पर डोमेन्द्र मंडावी सरपंच देवरी, दिनेश वैष्णव (समाजसेवी) , महेश यादव, सिद्धार्थ, खिलेश ठाकुर सहित बॉश प्रोग्राम के समस्त स्टूडेंट्स उपस्तिथ थे.

ये भी लिंक देखिए