जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी में काउंसलिंग के माध्यम से 27 शिक्षक ,प्रधानपाठक पद में हुए पदउन्नत
जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के शिक्षा अधिकारी ने शनिवार को जिले के 27 रिक्त प्रधान पाठक के पदों पर पदोन्नति के लिए काउंसिलिंग आयोजित की थी। इस काउंसिलिंग में कुल 26 सहायक शिक्षक उपस्थित रहे। इनमें से 18 ने अपनी पसंदीदा जगह चुनकर प्रधान पाठक के पद पर पदोन्नति को स्वीकार किया है, जबकि 8 सहायक शिक्षकों ने पदोन्नति लेने से असहमति जताई है।
जिसके उपरांत सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को 30 अगस्त तक पदभार ग्रहण का आदेश दिया गया है।
कांसिलिंग समिती की अनुशंसा पर जिन शिक्षकों को पदोन्नत किया गया है,उन्हें 30 अगस्त तक पदांकित शाला में कार्यभार ग्रहण करने के लिए आदेशित किया गया है।इस काउंसलिंग को सुरक्षित बनाने हेतु पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए वीडियोग्राफी
पारदर्शिता बनाए रखने के लिये पदोन्नति के काउंसिलिंग की पूरे प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई गई है। काउंसिलिंग के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी एफ आर कोसरिया, अंबागढ़ चौकी विकासखंड शिक्षा अधिकारी एस के धीवर, मोहला खंड शिक्षा अधिकारी राजेंद्र देवांगन और मानपुर खंड शिक्षा अधिकारी ए आर कौर भी मौजूद रहें ।