CG - भारी बारिश से इस जिले के कई गांव टापू में तब्दील...सड़क टूटने से जिला मुख्यालय से कटे कई इलाके, जन जीवन अस्त व्यस्त.....

संपादक आर के देवांगन

CG - भारी बारिश से इस जिले के कई गांव टापू में तब्दील...सड़क टूटने से जिला मुख्यालय से कटे कई इलाके, जन जीवन अस्त व्यस्त.....
CG - भारी बारिश से इस जिले के कई गांव टापू में तब्दील...सड़क टूटने से जिला मुख्यालय से कटे कई इलाके, जन जीवन अस्त व्यस्त.....

जशपुर। छत्तीसगढ़ में बारिश का कहर जारी है। जशपुर में पिछले 48 घंटे से मूसलाधार बारिश हो रही है। लगातार बारिश के चलते यहाँ का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। तेज बारिश की धार में यहाँ कई पुलिये टूटकर 2 टुकड़े हो गए। पुलिया टूटने से कई गांव टापू की स्थित में आ गए हैं। नदी नालों में उफान आने के कारण कई गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है। पुलिया के बह जाने से आवागमन भी बुरी तरह से प्रभावित हुई है। 

दरअसल जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण बगीचा ब्लाक में सबसे बुरी स्थिति देखने को मिल रही है। यहां का कलिया गांव टापू बनने के कगार पर पहुंच गया है। गायलूंगा में भारी बारिश और बाढ़ से 3 पुल-पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई है। साथ ही मिट्टी के बहाव से सड़कें टूट गई है। जिस कारण कई मार्गों पर आवागमन बाधित हो गया है। बारिश के पानी के तेज बहाव से टूटी सड़क और पुलिया के किनारों पर मिटटी के कटाव होने से स्थिति भयावह हो गई है। बगीचा मुख्यालय जोड़ने वाली सिकटा नाला पर बने पुलिया की मिटटी और सड़क भी बह गई है। 

बादलखोल अभ्यारण्य के मिट्टी मार्ग से बच्छरांव जाने वाले दोनों नालों में पुलिया न बनाकर रपटा बनाया गया है। जिसमें बारिश का पानी भर गया है जिसके कारण ग्रामीणों सहित छात्र छात्राओं को स्कूल जाना भी मुश्किल हो गया है। चारो ओर पुलिया सड़क और नाले में पानी भरा होने के कारण गाड़ियों की आवागमन बंद हो गया है। पुलिया टूट जाने से लोगों को काफी कठिनाई‎ हो रही है।