भारत स्काउट्स एवं गाइड्स स्थापना दिवस का आयोजन
संपादक आर के देवांगन
रायपुर :- भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य मुख्यालय रायपुर के निर्देशानुसार 7 नवंबर को भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की 75 वीं स्थापना दिवस एवं स्टीकर वितरण का आयोजन स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय मोहदीपाट विकासखण्ड गुण्डरदेही जिला बालोद में किया गया | जिसमे सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन ,एवं स्काउट ,गाइड ,रोवर,रेंजर के द्वारा विभिन्न प्रकार के गेजेट्स झूला दार पुल, ट्रेसल,फ्लेग स्टैंड,ट्राई पॉट स्टैंड,टेंट का निर्माण किया गया | जिसने अतिथियों का मन मोह लिया| तथा 2 रोवर जिन्होंने प्रवेश पाठ्यक्रम पूर्ण कर लिये तथा आकांछी रोवर के रूप में थे उन्हें रोवर स्काउट लीडर श्री चंद्रशेखर दिल्लीवार के द्वारा सदस्यता बैच पहनाकर दीक्षा संस्कार की प्रक्रिया पूर्ण की गई एवं अन्य सद्स्यो द्वारा कैप,स्कार्फ़,पहनाया गया | सभी को मिठाई खिलाया गया | इस कार्यक्रम में श्री मुकेश साहू जी (अध्यक्ष SMDC),श्री थानु राम साहू (सदस्य पालक समिति),श्रीमती एच. अमृत (पूर्व प्राचार्य) ,श्रीमती अर्चना चौरे ( प्राचार्य) ,श्री अविनाश हरिहरनो,श्री रमेश कुमार साहू,श्री जन्मेजय साहू,श्री भोजेन्द्र चंद्राकर,श्री सुरेश निर्मल,श्रीमती अमरिंदर कौर ,श्रीमती प्रभा खोब्रागडे, श्रीमती संगीता बड़वाईक , श्रीमती रचना शुक्ला,श्रीमती नमिता देशमुख,श्रीमती मंजुलता सोनी,श्रीमती पूजा शर्मा,श्रीमती शर्मिता बंजारे,सुश्री योगिता देवांगन,सुश्री योशिका गौतम,सुश्री श्रद्धा यादव,सुश्री भावना, श्रीमती सुरेखा चंद्राकर, श्री पोषण पटेल,श्री मनीष गेन्ड्रे की उपस्तिथि रही कार्यक्रम का संचालन स्काउट प्रभारी एवं विकासखंड सचिव श्री चंद्रशेखर दिल्लीवार जी द्वारा किया गया कार्यक्रम में सीनियर रोवर लिकेश्वर,खोमेंद्र,हर्षराज,नागेंद्र,विनीत,देवेश,टेकराम, एवं समस्त स्काउट ,गाइड,रोवर रेंजर का सहयोग रहा |