दुर्ग से आ रही डौंडीलोहारा यात्री बस रेलिंग से टकराकर रोड से नीचे पलटी बस में लगभग 34 यात्री सवार 13 यात्री हुए गम्भीर रूप से घायल घटना की जानकारी मिलते ही डौंडीलोहारा के उभरते हुए जनप्रिय जनसेवक युवराज निवेन्द्र टेकाम घायलों की जानकारी लेने पहोचे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डौंडीलोहारा
दुर्ग से आ रही डौंडीलोहारा यात्री बस रेलिंग से टकराकर रोड से नीचे पलटी बस में लगभग 34 यात्री सवार 13 यात्री हुए गम्भीर रूप से घायल
घटना की जानकारी मिलते ही डौंडीलोहारा के उभरते हुए जनप्रिय जनसेवक युवराज निवेन्द्र टेकाम घायलों की जानकारी लेने पहोचे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डौंडीलोहारा
डौंडीलोहारा :- दुर्ग से डौंडीलोहारा आ रही बस लोहे की रेलिंग से टकराते हुए बस रोड से करीब 5 फ़ीट नीचे पलटी , बस में करीब 34 से अधिक यात्री सवार थे।
जैसे इस घटना की जानकारी युवराज निवेन्द्र टेकाम को पता चला वे तत्काल डौंडीलोहारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाकर घायलों को देखने पहोचे फिर उन्होंने बीओमो से जानकारी लेंकर उचित इलाज के लिये बातचीत कर घायलों और उनके परिजनों से मुलाकात कर स्वास्थ समन्धित जानकारी ली।
आप बता दे , की सभी यात्रीयों को चोट आई है जिसमें 13 से अधिक यात्री हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बस के कंडक्टर को भी गंभीर चोट आई है। दुर्घटना के बाद घायलों का इलाज डौंडीलोहारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में जारी है।
युवराज निवेन्द्र टेकाम ने गम्भीर रूप से घायल यात्रियों को तत्काल बाहर उचित इलाज के लिये बीओमो द्वारा भिजवाया गया। इस गम्भीर हादसे के बाद डौंडीलोहारा थाना को घटना की सूचना जानकारी दी गई जिसके बाद मौके पर जिला प्रशासन की टीम भी पहुंची।
डौंडीलोहारा एसडीएम,शिवनाथ बघेल तहसीलदार और पुलिस की टीम पहुंचकर घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।
बस में सवार यात्रियों की मानें तो बस चालक की लापरवाही से यह दुर्घटना हुई है। दुर्घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया था।
जो एक बड़ी लापरवाही सामने आ रही है।
रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद
मो नम्बर :- 94255 72406