*राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) की महिला कर्मियों ने सीएम को भेजी राखी*

आर के देवांगन

*राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) की महिला कर्मियों ने सीएम को भेजी राखी*

*राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) की महिला कर्मियों ने सीएम को भेजी राखी*


*राखी के साथ भेजा मांग पत्र, नियमितीकरण व रुका हुआ 27 प्रतिशत वेतन वृद्धि की रखी मांग*
मोदी की गारंटी संविदा कर्मचारियों को  100 दिवस में नियमितीकरण का वादा याद दिलाया

जिला अस्पता

ल नारायणपुर के एक दिवस दौरे पर पहुँचे स्वास्थ्य मंत्री को आरती उतार  राखी बांधा एवं माँग पत्र भी सौपे,,

*रायपुर।* रक्षाबंधन के अवसर पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) की संविदा महिला स्वास्थ्य कर्मियों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नाम राखी और मांग पत्र डाक से भेजा।

पत्र में

महिला कर्मियों ने लिखा—
“एक बहन के रूप में इस पर्व पर मैं आपके और आपके परिवार के सुख-समृद्ध जीवन की कामना करती हूं तथा ईश्वर से आपके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की प्रार्थना करती हूं। आशा है कि मेरी भेजी हुई राखी को स्वीकार कर आप एक बहन की लाज रखेंगे।”

मांग ज्ञापन

पत्र में उन्होंने संविदा प्रथा समाप्त कर नियमितीकरण,ग्रेड पे सहित 10 सूत्रीय माँग सहित रुकी हुई 27% वेतन वृद्धि, अनुकंपा नियुक्ति और मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की। उनका कहना है कि अल्प वेतन और नौकरी की असुरक्षा के कारण वे लंबे समय से सामाजिक व आर्थिक संकट का सामना कर रही हैं।

कर्मचारियों ने कोविड-19 महामारी के दौरान संविदा स्टाफ द्वारा झेले गए कठिन हालात का भी उल्लेख किया और कहा कि परिवार की जिम्मेदारी, बच्चों की शिक्षा तथा बुजुर्गों की देखभाल के बीच आर्थिक असुरक्षा उन्हें लगातार परेशान कर रही है।

अंत में महिला स्वास्थ्य कर्मियों ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि इस रक्षाबंधन पर उन्हें नियमितीकरण और वेतन वृद्धि का “भाई का तोहफ़ा” प्रदान करें।