परिवहन विभाग के सचिव एवं अपर परिवहन आयुक्त ने किया जिला परिवहन कार्यालय का औचक निरीक्षण*
आर के देवांगन

*परिवहन विभाग के सचिव एवं अपर परिवहन आयुक्त ने किया जिला परिवहन कार्यालय का औचक निरीक्षण*
विभिन्न शाखाओं एवं रिकार्ड रूम का किया अवलोकन
बालोद,
परिवहन विभाग के सचिव एस प्रकाश, अपर परिवहन आयुक्त डी रविशंकर, उप परिवहन आयुक्त श्री मनोज सिंह ध्रुव, क्षेत्रिय परिवहन अधिकारी श्री मृत्युंजय पटेल ने आज जिला परिवहन कार्यालय बालोद का औचक निरीक्षण किया। उनके द्वारा जिला परिवहन कार्यालय बालोद में उपस्थिति पंजी, सभी शाखाओं से संबंधित कार्यों एवं रिकार्ड रूम का निरीक्षण किया गया। उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कार्यालयीन समय में उपस्थित होने एवं जाने के संबंध में निर्देशित करते हुए शाखा से संबंधित सभी कार्यों को लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2011 के तहत् अनिवार्य रूप से समय-सीमा में निराकरण करने हेतु संबंधित शाखा प्रभारी को निर्देश दिए। उन्होंने जिले के 01 अपै्रल 2019 के पूर्व पंजीकृत वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगवाने हेतु जिला स्तर पर वाहनों की संख्या के आधार पर अनुबंधित कंपनियों के फिटमेंट सेंटरों की संख्या में वृद्धि करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कस्बों, गांव में शिविर आयोजित कर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगवाने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कार्यालय के विभागीय कार्यों को ऑनलाईन कर सारथी एवं वाहन के माध्यम से किये जाने हेतु निर्देशित किया। जिला परिवहन कार्यालय बालोद के निरीक्षण पश्चात उन्होंने बालोद जिले में निजी संस्थान द्वारा व्यवसायिक वाहनों के ड्रायविंग संस्थान की स्थापना ग्राम मटिया में ड्राईविंग ट्रेनिंग सेंटर के स्थल का निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिला परिवहन अधिकारी
प्रकाश कुमार रावटे सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।
ये लिंक भी देखे