समाधान शिविरों के माध्यम से आमजन की समस्याओं का हो रहा त्वरित निराकरण: सांसद बृजमोहन अग्रवाल*

आर के देवांगन

समाधान शिविरों के माध्यम से आमजन की समस्याओं का हो रहा त्वरित निराकरण: सांसद बृजमोहन अग्रवाल*

*समाधान शिविरों के माध्यम से आमजन की समस्याओं का हो रहा त्वरित निराकरण: सांसद बृजमोहन अग्रवाल*

*सांसद बृजमोहन ने विभिन्न कार्यों के लिए 125 लाख रूपए दिए*

रायपुर 9 मई
रायपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता श्री बृजमोहन अग्रवाल ने शुक्रवार को सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत आयोजित समाधान शिविरों में भाग लेकर गोबरा नवापारा, अभनपुर एवं ग्राम कांदुल, धरसीवां के नागरिकों से सीधे संवाद किया। इस अवसर पर उन्होंने जनसमस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए त्वरित निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

सांसद श्री अग्रवाल ने सभी विभागीय स्टालों का निरीक्षण किया और गुणवत्तापूर्ण सेवा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। आबादी पट्टा, प्रधानमंत्री आवास, महतारी वंदन योजना, आयुष्मान कार्ड, बिजली बिल, श्रम कार्ड, जल विभाग, महिला एवं बाल विकास सहित विभिन्न सेवाओं से जुड़ी समस्याओं का शिविर स्थल पर ही समाधान किया गया।

उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी एवं सीएमओ को पात्र हितग्राहियों की सूची तैयार करने और पात्र आवेदनों की शीघ्र जांच के निर्देश दिए। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करते हुए सिंचाई उपकरण, बीज, स्वास्थ्य उपकरण एवं अन्य सामग्री वितरित की गई।

 बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्य की भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी की गारंटी के अनुरूप जनसेवा के कार्यों को प्राथमिकता दे रही है। समाधान शिविर इसी प्रयास का एक सशक्त उदाहरण है, जिसके माध्यम से योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जा रहा है।
उन्होंने यह भी कहा कि, सभी को पक्का मकान उपलब्ध कराना मोदी जी का सपना है और आने वाले समय में सभी को प्रधानमंत्री आवास मिलेगा, ऐसे ही जो महिलाएं महतारी वंदन का लाभ नहीं उठा पाई उन्हें भी जल्द ही योजना के अंतर्गत लाया जाएगा।

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए करीब 125 लाख रूपए देने की घोषणा की।

*गोबरा नवापारा में की गई घोषणाएं:*

लाइब्रेरी फर्नीचर हेतु 5 लाख रुपये

बस स्टॉप निर्माण हेतु 5 लाख रुपये एवं 5 लाख रुपये अध्यक्ष निधि से

सरस्वती शिशु मंदिर में सभागार निर्माण हेतु सांसद और विधायक निधि से 10-10 लाख रुपये (कुल 20 लाख)

 नदी सफाई हेतु मनरेगा से 50 लाख रुपये 

तटबंध किनारे सड़क निर्माण हेतु निर्देशित किया गया

*प्राप्त शिकायतें: 115 | निराकृत शिकायतें: 115**
**कुल माँग: 1298 | निराकृत माँग: 1298*

**ग्राम कांदुल, धरसीवां में की गई घोषणाएं:**

मंगल भवन रोड निर्माण हेतु 10 लाख रुपये

मुजगहन में शेड निर्माण हेतु 10 लाख रूपये 

कांदुल व कांटाडीह तालाब सौंदर्यीकरण हेतु 10-10 लाख रुपये

इस अवसर पर विधायक  इंद्र कुमार साहू, विधायक  मोतीलाल साहू, नगर पालिका अध्यक्ष  ओम कुमारी साहू, पूर्व अध्यक्ष  विजय गोयल, जिला पंचायत अध्यक्ष  नवीन अग्रवाल, उपाध्यक्ष  संदीप यदु, सरपंच  तिलेश्वरी धुरंधर,  अशोक बजाज,जितेंद्र धुरंधर, एसडीएम  रवि सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

ये लिंक भी देखें