*अंबागढ़ चौकी ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत कार्यक्रमों का किया गया आयोजन*

*अंबागढ़ चौकी ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत कार्यक्रमों का किया गया आयोजन*

*जनपद पंचायत अंबागढ़ चौकी में स्वच्छता ही सेवा अभियान विद्यालय स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का किया गया आयोजन*

*- निबंध, चित्रकला और नारों के माध्यम से बच्चों ने दिया स्वच्छता का संदेश*

           मोहला 

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन विकासखंड अंबागढ़ चौकी के ग्राम पंचायत माहुद मचानदूर, आतरगांव सहित विभिन्न मिडिल और हायर सेकेंडरी स्कूलों में सफलतापूर्वक किया गया। अभियान के अंतर्गत स्कूली बच्चों ने स्वच्छता को लेकर विविध गतिविधियों में भाग लेकर स्वच्छता के महत्व को रचनात्मक तरीके से प्रस्तुत किया।

         कार्यक्रम में छात्रों ने निबंध लेखन, चित्रकला, पोस्टर निर्माण, नारा लेखन एवं कविता लेखन जैसी प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया। इन रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों ने समाज को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया। आयोजन जिला पंचायत सीईओ के निर्देशानुसार तथा सीईओ जनपद पंचायत अंबागढ़ चौकी श्रीमती प्रियंवदा रामटेके के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।