*लंबित मांगों को लेकर NHM कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन*

*लंबित मांगों को लेकर NHM कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन*

*छत्तीसगढ़ प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ जिला इकाई मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी द्वारा आज जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर अपनी लंबित मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सपना का कार्य किया गया है।*

मोहला

*2माह से वेतन नहीं, बर्खास्त कर्मचारियों की बहाली भी लंबित*

एनएचएम कर्मचारियों में बढ़ती निराशा और आक्रोश,

राज्य के 16,000 से अधिक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी पिछले दो माह से वेतन नहीं मिला हैं। इस स्थिति ने कर्मचारियों को गंभीर सामाजिक-आर्थिक संकट में धकेल दिया है। परिवार के भरण-पोषण, बच्चों की शिक्षा, किराया/बैंक किस्त भुगतान तथा दैनिक आवश्यकताओं को पूरा करना अत्यंत कठिन हो गया है, जिससे कर्मचारियों में मानसिक तनाव और असंतोष तेजी से बढ़ रहा है।आंदोलन समाप्ति के बाद बनी सहमति, फिर भी बहाली अटकी देखी जा सकती है मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के आश्वासन का आज तक पालन नहीं हो पा रहा इस बात का हमें खेद है।

एनएचएम कर्मचारियों के हालिया आंदोलन के दौरान कर्मचारियों को सेवा से पृथक किया गया था। मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के हस्तक्षेप के बाद आंदोलन समाप्त किया गया था। इस बात से सभी लोग भली भांति परिचित हैं । आंदोलन के दौरान बर्खास्त किए गए कर्मचारियों की नि:शर्त बहाली का स्पष्ट एवं सार्वजनिक आश्वासन दिया गया था। यह विषय कैबिनेट बैठक में पुरा करने की बात पर सहमति बनी थी किंतु—दो माह से अधिक समय बीत जाने के उपरांत भी, समय के अनुरूप तीन कैबिनेट बैठकें सम्पन्न हो चुकी हैं। इसके बावजूद आज तक बहाली आदेश जारी नहीं किए गए।

यह स्थिति प्रभावित कर्मचारियों सहित पूरे एनएचएम कर्मचारियों में गहरी निराशा और आक्रोश की भावना को जन्म दे रही है।

जिलाध्यक्ष संतोष चंदेल ने कहा-  आंदोलन सरकार से सकारात्मक चर्चा एवं विश्वास और सद्भावना के साथ समाप्त किया गया था, किंतु आश्वासन पूरा न होना अत्यंत खेदजनक एवं कर्मचारियों के हितों के विपरीत है।

वर्तमान में कर्मचारियों की प्रमुख माँगें :

1)दो माह से लंबित वेतन का तत्काल भुगतान किया जाए।

2) आंदोलन के दौरान सेवा से पृथक किए गए सभी कर्मचारियों की तत्काल बहाली किया जाएँ।

संघ के जिला पदाधिकारियों ने बताया कि राज्य भर के 16000 हजार एनएचएम स्वास्थ्य कर्मचारी इन मांगों को लेकर अपने-अपने जिल स्तर पर कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंप रहे हैं तथा समस्याओं से शासन को अवगत करा रहे हैं।