*पुलिस विभाग द्वारा एकता के प्रति यूनिटी डे का किया गया आयोजन, सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती के तहत हुआ आयोजन*

*पुलिस विभाग द्वारा एकता के प्रति यूनिटी डे का किया गया आयोजन, सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती के तहत हुआ आयोजन*

 *राष्ट्रीय एकता दिवस पर “Run for Unity” एवं शपथ समारोह का हुआ आयोजन।*

 *भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150 वी जयंती पर जिले में एकता दौड़ और शपथ कार्यक्रम आयोजित।* 

 *“एक भारत – श्रेष्ठ भारत” की भावना के साथ जिलेभर में मना राष्ट्रीय एकता दिवस।* 

*पुलिस की पहल पर “Run for Unity” के माध्यम से दिया एकता का संदेश।* 

 मोहला

भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता दिवस पर आज दिनांक 31 अक्टूबर 2025 को जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी पुलिस द्वारा पर “Run for Unity” (एकता दौड़) का आयोजन किया गया।

राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर जिले के थाना/ चौकी क्षेत्रों से जनप्रतिनिधि, आमजनता, पुलिस के अधिकारी जवान , स्कूली छात्र-छात्राएँ व अन्य शासकीय विभाग के अधिकारी-कर्मचारी ने उत्साहपूर्वक एकता दौड़ में भाग लिये। पुलिस अधीक्षक कार्यालय और अभी थाना परिसर में राष्ट्रीय एकता के लिए शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें राष्ट्र की एकता अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने स्वयं को समर्पित करने व इस भावना देशवासियों के बीच प्रचारित करने की शपथ ली गई।

कार्यक्रम का उद्देश्य “एक भारत – श्रेष्ठ भारत” की भावना को जन-जन तक पहुँचाना तथा देश की एकता, अखंडता और समरसता को सशक्त बनाना रहा।

मोहला के फ़ौवारा में आयोजित राष्ट्रीय एकता दौड़ के अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री वाय.पी. सिंह (भा.पु.से.) ने उपस्थित सभी लोगों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई एवं सरदार वल्लभभाई पटेल जी के योगदान को स्मरण करते हुए सभी को देश की एकता और सुरक्षा के प्रति समर्पित रहने का आह्वान किया।

“Run for Unity” के माध्यम से जिला पुलिस ने एक सशक्त संदेश दिया कि देश की विविधता में एकता ही उसकी सबसे बड़ी शक्ति है, और जब हम सब एक साथ खड़े होते हैं, तो भारत वास्तव में “श्रेष्ठ भारत” बनता है।

सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय एकता दौड़ तथा शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें आमजनता उत्साहपूर्वक अपनी उपस्थिति और भागीदारी दी गई