*जिला पंचायत अध्यक्ष के सहयोग से जिले में भर्ती प्रक्रिया के लिए आरक्षण , राज्य से मिली सहमति *

*जिला पंचायत अध्यक्ष के सहयोग से जिले में भर्ती प्रक्रिया के लिए आरक्षण , राज्य से मिली सहमति *

*नम्रता सिंह की पहल रंग लाई* — *नवीन जिले मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के लिए भर्ती प्रक्रिया हेतु आरक्षण रोस्टर जारी, युवाओं को मिलेगा सीधा लाभ* 

मोहला/मानपुर/चौकी

नवगठित जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में भर्ती एवं नियुक्ति प्रक्रिया लंबे समय से बाधित होने के मुद्दे पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नम्रता सिंह द्वारा उठाई गई महत्वपूर्ण पहल अब रंग लाई है। उनकी ओर से मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र एवं निरंतर अनुक्रमिक पत्राचार के बाद आज सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा नवीन जिलों में आरक्षण रोस्टर लागू करने संबंधी आदेश जारी कर दिया गया है।

 नम्रता सिंह ने अपने पत्र में स्पष्ट उल्लेख किया था कि जिले में अभी तक भर्ती प्रक्रिया हेतु आरक्षण रोस्टर स्वीकृत न होने के कारण विभिन्न विभागों में पद रिक्त पड़े हैं, जिससे प्रशासनिक व्यवस्थाओं के संचालन में बाधा उत्पन्न हो रही थी तथा स्थानीय युवाओं के रोजगार के अवसर भी प्रभावित हो रहे थे। उन्होंने कहा था कि नवीन जिले की भौगोलिक एवं सामाजिक संरचना को ध्यान में रखते हुए शीघ्र आरक्षण रोस्टर जारी किया जाना अत्यंत आवश्यक है, जिससे भर्ती प्रक्रिया नियमानुसार संचालित हो सके और जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को प्राथमिकता के आधार पर अवसर उपलब्ध हो।

उनके इस सार्थक प्रयास, सतत पहल और संवेदनशील हस्तक्षेप के परिणामस्वरूप राज्य शासन द्वारा जारी आदेश के तहत अब जिले में लंबित भर्ती एवं चयन प्रक्रियाओं को आगे बढ़ाया जा सकेगा। आदेश जारी होने के साथ ही विभिन्न विभागों में रिक्त पदों के संचालन, नई नियुक्तियों एवं सेवाओं के सुदृढ़ीकरण का मार्ग प्रशस्त हुआ है।

इस निर्णय से जिले के युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। क्षेत्रवासियों, जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक संगठनों ने नम्रता सिंह जी द्वारा प्रदेश स्तर पर रखी गई इस महत्वपूर्ण माँग की सराहना की है और इसे जिले के विकास की दृष्टि से एतिहासिक एवं दूरदर्शी कदम करार दिया है।

 *जिला पंचायत अध्यक्ष नम्रता सिंह ने इस अवसर पर कहा कि* —

“नवीन जिलों के अधिकारों, सुविधाओं और प्रशासनिक सुदृढ़ीकरण हेतु मैं हमेशा प्रतिबद्ध रही हूँ। आरक्षण रोस्टर लागू होने से अब जिले के युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर खुलेंगे और स्थानीय स्तर पर प्रशासनिक व्यवस्थाएँ मजबूत होंगी।”

उन्होंने इसके लिए राज्य शासन एवं  मुख्यमंत्री विष्णु देव शाम के प्रति आभार व्यक्त किया तथा आशा व्यक्त की कि आने वाले समय में जिले के समग्र विकास के लिए और भी सकारात्मक निर्णय लिए जाते रहेंगे।