*जनदर्शन में प्राप्त शिकायतों का निराकरण करने हेतु अधिकारियों को जिला कलेक्टर ने किया निर्देशित*
*जनदर्शन में विभिन्न मांगों एवं शिकायतों को लेकर पहुंचे ग्रामीण*
मोहला
कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे ग्रामीणों एवं नागरिकों की समस्याएं सुनीं। जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों पर उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्राथमिकता से शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए।
विकासखंड अंबागढ़ चौकी के ग्राम पंचायत कुसुमकसा के सरपंच ने बाजार सेट निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद भी भुगतान नहीं होने की शिकायत दर्ज कराई। वहीं ग्राम केसरी टोला निवासी परमेश्वरी मांडवी मांग आवेदन लेकर जनदर्शन में पहूंची थी। उन्होंने किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाने हेतु आग्रह किया। इसी प्रकार ग्राम पंचायत डोंगरगांव के वार्डवासी सीसी रोड निर्माण कार्य की स्वीकृति हेतु आवेदन लेकर पहुंचे थे। उन्होंने आवागमन में हो रही असुविधा की जानकारी देने हुए शीघ्र स्वीकृति प्रदान करने हेतु निवेदन किया।

विकासखंड मानपुर अंतर्गत ग्राम बेड़ेगांव निवासी श्री कालिदास ने नहर-नाली निर्माण से डूबान की भूमि डूबने पर मुआवजा राशि प्रदान किए जाने की मांग की। इसी तरह मोहला निवासी श्री जयसिंग श्रीवास अपने लंबित लोन प्रकरण की शिकायत लेकर जनदर्शन में पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि नया व्यवसाय प्रारंभ करने के लिए उन्होंने बैंक में ऋण हेतु आवेदन किया है। लेकिन ऋण स्वीकृत नहीं होने के कारण व्यवसाय प्रारंभ नही कर पा रहें है। उन्होंने लंबित ऋण प्रकरण का शीघ्र निराकरण हेतु निवेदन किया।
इसी प्रकार जिले के जनसामान्य ने अपनी समस्याओं एवं मांगों के संबंध में कलेक्टर जनदर्शन में आवेदन दिया। कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने सभी आवेदनों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।