छत्तीसगढ़।लगातार 2 साल कड़ी मेहनत और परिश्रम के बाद हुआ निकिता बंजारे का एसएससी जीडी आईटीबीपी में चयन*
प्रेम बारले
छत्तीसगढ़।लगातार 2 साल कड़ी मेहनत और परिश्रम के बाद हुआ निकिता बंजारे का एसएससी जीडी आईटीबीपी में चयन*
हर सफल उम्मीदवार की कहानी प्रेरणादायक है। यह सिर्फ एक परिणाम नहीं, बल्कि निरंतर मेहनत, अनुशासन और समर्पण का फल है। इसको साबित किया है पलारी निवासी गुरुर सतनामी समाज अध्यक्ष कृष्ण बंजारे की पुत्री निकिता बंजारे ने लगातार 2 साल कड़ी मेहनत और परिश्रम के बाद एसएससी जीडी आईटीबीपी में चयन हुआ जिससे परिवार सहित पुरे क्षेत्र में खुशी का महौल है बचपन से ही कुशल बुद्धि और देश प्रेम की भावना की कारण सेना में जाने की सोची इस सोच के साथ निरंतर मेहनत करते हुए आगे बढ़ी हजारों लड़कियों की प्रेरणा बन गई है इसके लिए उन्होंने अपने माता-पिता और परिवार वालों के साथ हमेशा मोटिवेशन करने वाले हजारों महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की प्रेरणा देने वाले मोटिवेशनल आदित्य टंडन योग गुरु और निषाद सर को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।