अभी भी इंसानियत जिंदा है कहा जाता है हम नश्वर हैं लेकिन जन्मदिन में रक्तदान शिविर लगा लोगों के लिए बन रहे मिशाल

अभी भी इंसानियत जिंदा है कहा जाता है हम नश्वर हैं लेकिन जन्मदिन में रक्तदान शिविर लगा लोगों के लिए बन रहे मिशाल
अभी भी इंसानियत जिंदा है कहा जाता है हम नश्वर हैं लेकिन जन्मदिन में रक्तदान शिविर लगा लोगों के लिए बन रहे मिशाल
अभी भी इंसानियत जिंदा है कहा जाता है हम नश्वर हैं लेकिन जन्मदिन में रक्तदान शिविर लगा लोगों के लिए बन रहे मिशाल

अभी भी इंसानियत जिंदा है कहा जाता है हम नश्वर हैं लेकिन जन्मदिन में रक्तदान शिविर लगा लोगों के लिए बन रहे मिशाल 

*अम्बा. चौकी//* साईं सेवा समिति चिल्हाटी एवं एसबीआई लाइफ़ इंश्योरेंस ग्रुप कौड़ीकसा के संयुक्त तत्वावधान में विशाल रक्तदान शिविर, नेत्र जांच शिविर, इलेक्ट्रो होम्योपैथी शिविर का आयोजन सफल रहा। इसी तारतम्य में आज चिल्हाटी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में विशाल रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया यह आयोजन 5 वर्षों से किया जा रहा है।

इस रक्तदान शिविर में 92 रक्तवीरों ने रक्त दान के लिए सामने आए हैं। वहीं इलेक्ट्रो होम्योपैथी शिविर में कुल 160 लोगों ने निशुल्क इलाज करवाए वैसे ही नेत्र जांच शिविर में कुल 60 लोगों ने जांच करवाए।

साईं सेवा समिति के सभी सदस्य cgnewsplus 24 के संवाददाता को बताया हर तरफ सड़क दुर्घटना होते रहती है और चोंट लगने से रक्त का बहाव हो जाता है साथ ही हमारे देश के फौजी भाई जो आखिरी छोर में हमारी हिफाजत में लगे हुए हैं, और आज के परिस्थिति में ऐसे कई बीमारी हैं जिससे लोग ग्रसित है और लोगों को रक्त की अति आवश्यकता रहती है, उनका ख्याल रखते हुए हमारे मन में यह ख्याल आया हम भी क्यों देश दुनिया के लिए लोगों को प्रेरित करते हुए कुछ पुण्य हासिल करें, रक्त दान शिविर आयोजन करें। और साई सेवा समिति का प्रयास सफल रहा। साई सेवा समिति ने राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज, इलेक्ट्रो होम्योपैथी के टीम के प्रमुख डॉ. बी एल साहू, कृष्चन फेलोशिप सामाजिक सेवा संस्थान के जिला अध्यक्ष हेमंत साहू, बीएमओ धुर्वे, मुख्य अतिथि कुमारी बाई जुरेशिया, उपाध्यक्ष नरोत्तम देहारी, जनपद सदस्या खोमेंद्री चमन गावरे, उमा पटेल, मति धुर्वे का आभार व्यक्त किए।

खुशी की बात यह है कि श्री साईं सेवा समिति के अध्यक्ष गालेश गिरी एवं सचिव खिलेश निर्मलकर की बेटी वाणी के जन्मदिन के अवसर पर यह शिविर का आयोजन कर बधाई के पात्र रहे। आयोजन को सफल बनाने में मुख्य रूप से रक्तमित्र फनेंद्र जैन, एडवाइजर, एसबीआई लाइफ से दिगंबर सांडिल्य, संयोजक कृष्ण कुमार साहू, अध्यक्ष गालेश गिरी गोस्वामी, सचिव खीलेश निर्मलकर, सह सचिव खम्मन लाल साहू, उपाध्यक्ष दीपेंद्र अंबादे, कोषाध्यक्ष डॉक्टर रमेश यादव, सदस्य आशीष साहू, टिम्मन लाल साहू, मनोज मोहुर्ले, आजम खान, विक्रांत नेताम, महेंद्र गजभिए, अजय साकरे, उमेंद दास साहू, सुदामा साहू, आश्रय सलामे, परमेश्वर यादव, वीरभद्र यादव, जयप्रकाश भुनेश्वर, जागेंद्र करसे, जीतलाल चंद्रवंशी, प्रदीप निर्मलकर, भानु साहू, टीकम चंद्रवंशी, चंद्रविजय दुधनांग, ललित सांडिल्या, हीरेश सिन्हा, शिव शंकर जातरे का सहयोग रहा। साई सेवा समिति ने उपस्थित सभी रक्तवीरों को बधाई देते धन्यवाद ज्ञापित किए।

समाचार,विज्ञापन व सुझाव के लिए

 [email protected]

संपर्क

मो:7089094826

9302694826

9425572406

क्रमशः अगला खबर के लिए डाउनलोड करें गुगल एप

 https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cg.newsplus