जन समस्या निवारण शिविर में जनप्रतिनिधियों, जिला अधिकारी एवं कर्मचारियों ने रोपे फलदार एवं छायादार पौधे

Dhruv jaiswal

जन समस्या निवारण शिविर में जनप्रतिनिधियों, जिला अधिकारी एवं कर्मचारियों ने रोपे फलदार एवं छायादार पौधे

जन समस्या निवारण शिविर में जनप्रतिनिधियों, जिला अधिकारी एवं कर्मचारियों ने रोपे फलदार एवं छायादार पौधे

एमसीबी /प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान का शुभारंभ किया। श्री मोदी ने दिल्ली के बुद्ध जयंती पार्क में एक पीपल का पेड़ लगाया। उन्होंने सभी देशवासियों से हमारे ग्रह को बेहतर बनाने में योगदान देने का भी अनुरोध किया है और कहा कि पिछले दशक में भारत ने कई सामूहिक प्रयास किए हैं, जिनसे पूरे देश के वन क्षेत्र में वृद्धि हुई है। “आज विश्व पर्यावरण दिवस पर “मुझे एक पेड़ माँ के नाम“ अभियान शुरू करने पर बहुत प्रसन्नता हो रही है। मैं

देशवासियों के साथ ही दुनिया भर के लोगों से यह आग्रह करता हूं कि वे आने वाले दिनों में अपनी मां को श्रद्धांजलि अर्पित करने के रूप में एक पेड़ जरूर लगाएं और #Plant4Mother या एक पेड़ माँ के नाम उपयोग करते हुए अपनी एक तस्वीर साझा करने का आग्रह किया है। इसी कड़ी में विगत दिवस जिला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के विकासखंड मनेंद्रगढ़ के ग्राम पंचायत भौता में 5 ग्राम पंचायतों

नारायणपुर, छिपछिपी, बंजी, बुंदेली तथा पाराडोल को सम्मिलित कर जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का आयोजिन किया गया। इस दौरान स्कूल ग्राउण्ड भौंता के जन समस्या निवारण शिविर में जनप्रतिनिधियों, जिला अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा एक पेड़ माँ के नाम पर फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण कर पौधों की रक्षा का संकल्प भी लिया गया। सरपंच मुन्नीबाई ने आम का पौधा, कलेक्टर डी. राहुल वेंकट ने नीम का पौधा, अपरे कलेक्टर ने करंज

का पौधा, एसडीएम लिंगराज सिदार ने जामुन का पौधा तथा जनपद सीईओ कुमारी वैशाली ने अमरूद का पौधा लगाया। इस दौरान जन समस्या निवारण शिविर में आये हुये ग्रामीणों को भी वन विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार के फलदार एवं छायादार पौधों का निःशुल्क वितरण किया गया।