डौण्डीलोहारा में राज दशहरा के शुभ अवसर पर नूतन दुर्गोत्सव समिति के द्वारा आज 15 तारीख दिन मंगलवार रात्रि 8 बजे होगा कार्यक्रम का आयोजन मुख्य अथितियो में मुख्यमंत्री के निजी सहायक तुलसी कौशिक की रहेगी उपस्थिति  अर्जुन्दा लोक रंग सांस्कृतिक  कार्यक्रम का आयोजन राजभवन राम मंदिर प्रांगण में होगा जिसमे सभी जनता से अपील आप सभी सादर आमंत्रित है

डौण्डीलोहारा में राज दशहरा के शुभ अवसर पर नूतन दुर्गोत्सव समिति के द्वारा आज 15 तारीख दिन मंगलवार रात्रि 8 बजे होगा कार्यक्रम का आयोजन मुख्य अथितियो में मुख्यमंत्री के निजी सहायक तुलसी कौशिक की रहेगी उपस्थिति   अर्जुन्दा लोक रंग सांस्कृतिक  कार्यक्रम का आयोजन राजभवन राम मंदिर प्रांगण में होगा जिसमे सभी जनता से अपील आप सभी सादर आमंत्रित है
डौण्डीलोहारा में राज दशहरा के शुभ अवसर पर नूतन दुर्गोत्सव समिति के द्वारा आज 15 तारीख दिन मंगलवार रात्रि 8 बजे होगा कार्यक्रम का आयोजन मुख्य अथितियो में मुख्यमंत्री के निजी सहायक तुलसी कौशिक की रहेगी उपस्थिति   अर्जुन्दा लोक रंग सांस्कृतिक  कार्यक्रम का आयोजन राजभवन राम मंदिर प्रांगण में होगा जिसमे सभी जनता से अपील आप सभी सादर आमंत्रित है

 

 डौण्डीलोहारा में राज दशहरा के शुभ अवसर पर नूतन दुर्गोत्सव समिति के द्वारा आज 15 तारीख दिन मंगलवार रात्रि 8 बजे होगा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

    अर्जुन्दा लोक रंग सांस्कृतिक  कार्यक्रम का आयोजन राजभवन राम मंदिर प्रांगण में होगा जिसमे सभी जनता से अपील आप सभी सादर आमंत्रित है

डौंडी लोहारा :-डौंडी लोहारा में राज दशहरा सदियों से चली आ रही परंपरा राजाओं ने किया ।

 आज 15 तारीख शाम आठ बजे से राजभवन डौंडी लोहारा के प्रांगण में अर्जुन्दा लोक रंग का कार्यक्र्म का आयोजन राजभवन राज परिवार द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा,

   उक्त कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कुँवर निवेन्द्र सिह टेकाम ने बताया कि हमारे खानदान की परंपरा रही है कि प्रतिवर्ष की भाँति राज दशहरा का आयोजन होता है जिसमे डौंडी लोहारा क्षेत्र के जिसमे वनचल ग्राम नगर के लगभग 40 से 50 ग्रामो के जनता इस दशहरा पर्व को बड़े ही धूमधाम से मनाते चले आ रहे हैं।

  इस समय सांस्कृतिक कार्यक्रम का योजन आज होगा जिसमें मुख्य अतिथि छ ग मुख्यमंत्री के निजी सहायक तुलसी कौशिक जी एवं जिला कलेक्टर इन्द्रजीत सिह चन्द्रवाल,जिला पंचायत सीईओ डॉक्टर संजय कन्नौजे, जिला पुलिस अधीक्षक एस आर भगत युवराज निवेन्द्र सिंह टेकाम एवं नगर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में यह कार्यक्रम होगा।

  कार्यक्र्म के संचालन कर्ता ने बताया कि आप सभी जिले एवं क्षेत्र वासियों से अपील है कि उक्त कार्यक्रम में शामिल होकर शान्तिपूर्ण तरीके कार्यक्रम को सफल बनाते हुए सभी शामिल हो।

 राज बड़ा के सहयोगी के रूप में अरुण उपाध्याय निखिल शर्मा . सतीश विश्वकर्मा , देव पटेल, सोमेंद्र देशमुख , थानेश यादव , मोहन निषाद , मनीष राजपूत, प्रणव साहू . हीरा छेदाम , चंदन पटेल . उत्तम छेदाम , भूपेंद्र , रिखी, प्रेमप्रकाश यादव , फग्गन मंडावी , नितिन यादव , गिरीश देवांगन, आदित्य साहू, जय सिंह मरकाम, तथा अन्य कार्यकर्ता तथा ग्राम के ग्राम वाशी उपस्थित रहेंगे।

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद

मो नम्बर :- 94255 72406