BREAKING : न्यू ईयर से पहले राजधानी में डबल मर्डर : दो युवकों की चाकू से गोदकर हत्या, फैली सनसनी
रायपुर : राजधानी से बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां न्यू ईयर से पहले डबल मर्डर हुआ है, चंगोराभांटा इलाके में दो युवकों की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई है। सुचना पर पहुंची पुलिस मामले में कार्रवाई करते हुए हत्यारों की तलाश में जुटी है। मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक चंगोराभांठा इलाके की बताई जा रही है। यहां बीते देर रात आरोपियों ने दो युवकों पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घटना के बाद दोनों युवकों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां देर इलाज के दौरान एक युवक ने दम तोड़ दिया, जबकि दूसरे युवक की सुबह मौत हो गई। मृतकों का नाम कृष्णा यादव और सचिन बडोले बताया जा रहा है।