बालोद जिले में शहर तो शहर ग्रामीण क्षेत्रो में अभी भी हाथी की दहशत है बरकार, वन विभाग की टीम पूरी मुस्तैदी से गाँव गाँव सतत निगरानी अथवा सुरक्षा की दृष्टिकोन मुनियादी

बालोद जिले में शहर तो शहर ग्रामीण क्षेत्रो में अभी भी हाथी की दहशत है बरकार, वन विभाग की टीम पूरी मुस्तैदी से गाँव गाँव सतत निगरानी अथवा सुरक्षा की दृष्टिकोन मुनियादी
बालोद जिले में शहर तो शहर ग्रामीण क्षेत्रो में अभी भी हाथी की दहशत है बरकार, वन विभाग की टीम पूरी मुस्तैदी से गाँव गाँव सतत निगरानी अथवा सुरक्षा की दृष्टिकोन मुनियादी

 

बालोद जिले में शहर तो शहर ग्रामीण क्षेत्रो में अभी भी हाथी की दहशत है बरकार,

वन विभाग की टीम पूरी मुस्तैदी से गाँव गाँव सतत निगरानी अथवा सुरक्षा की दृष्टिकोन मुनियादी

बालोद :--जिले के डौंडीलोहारा ब्लॉक मुख्यालय अंतर्गत दो दिनों से ग्राम सिवनी, कामता, गांधीनगर, कसही, शास्त्री नगर, धनगांव में एक वृद्ध हाथी विचरण कर रहा है। इसके बाद वन विभाग का अमला सक्रिय हो गया है। डिप्टी रेंजर राजेश उपाध्याय ने बताया कि दो दिनों से पूरे समय हाथी के मूवमेंट पर नजर रखने हाथी मित्र दल सक्रिय है। डिप्टी रेंजर रमन सिंह ठाकुर, तुलसी राम पिस्दा, पुतस्य नागवंशी, वासुदेव गंधर्व, घनश्याम चंद्राकर, वेदप्रकाश साहू, गजेंद्र जोशी फील्ड में लगातार कार्य कर हाथी की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं। इसके अलावा रेंजर राजेश कुमार नांदुलकर, एसडीओ जीवनलाल सिन्हा भी लगातार फील्ड में जाकर दिशा-निर्देश दे रहे हैं। गावों में कराई जा रही मुनादी गांव-गांव में पुलिस व पंचायतों के माध्यम से विभाग मुनादी करा रहा है। हाथी से दूर रहने और जंगल में नहीं जाने की सलाह दी जा रही है।वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अब तक हाथी ने कोई ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचाया है और न ही किसी को घायल किया है। उसने कुछ स्थानों पर केले व गन्ने की फसल को जरूर नुकसान पहुंचाया है।

रिपोर्ट :- अरुण उपाध्याय बालोद मो नम्बर :- 94255 72406