बचेली पुलिस की तत्परता: गुम हुई बच्ची को दो घण्टे के भीतर सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंपा

संपादक आर के देवांगन

बचेली पुलिस की तत्परता: गुम हुई बच्ची को दो घण्टे के भीतर सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंपा
बचेली पुलिस की तत्परता: गुम हुई बच्ची को दो घण्टे के भीतर सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंपा

दंतेवाड़ा । जिला दंतेवाड़ा के‌ बचेली थाना से मिली जानकारी अनुसार कोड़ेनार निवासी कोसी सोढ़ी अपने 2 वर्ष 6 माह की बच्ची के साथ बाजार के लिए बचेली आई थी। दोपहर बाजार करने पश्चात वापस किरंदुल जाने के लिए बस स्टैंड के पास अपने बच्ची के साथ बस का इंतजार कर रही थी इसी दौरान कोसी सोढ़ी वहीं पर सो गई थी। जब वापस उठी तो बच्ची उसके साथ नहीं थी आसपास खोजबीन के बाद भी जब बच्ची नहीं मिली बच्ची की मां घबरा गई और अपने पति को इस बारे में बताया।  कोसी सोढ़ी का पति संजय सोढ़ी द्वारा करीबन 6 बजे थाना प्रभारी बचेली को सूचना दिया गया।

थाना प्रभारी द्वारा तत्काल पुलिस अधीक्षक महोदय एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीयों को अवगत कराया गया। मामले की गंभीरता को लेकर पुलिस अधीक्षक गौरव राय के निर्देश पर तत्काल जिला में नाकाबंदी किया गया।तत्काल विशेष टीम गठित पता तलाश जारी किया। इसी दरमियान पुलिस को जानकारी मिली कि कोई बुजुर्ग दंपति द्वारा उस बच्ची को अपने साथ बस में ले जाया गया है। उसी क्लू के आधार पर आसपास पता किया गया तो बच्ची को पाढ़ापुर में होना पता चला बुजुर्ग दंपति से पूछताछ करने पर बतायें कि बच्ची की मां नशे की हालत में थी बच्ची अपने गांव की होगी यह सोचकर बच्ची की सुरक्षा के दृष्टिकोण से अपने साथ लेकर आ गये बच्ची को सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया गया। बहरहाल बच्ची के गुम होने की खबर ने सनसनी जरूर फैला दी थी परंतु पुलिस की कार्यवाही से मामला जल्दी सुलझ गया परिजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया है।