रायपुर दक्षिण से बीजेपी प्रत्याशी के नाम की घोषणा 20 को, केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में लगेगी मुहर
संपादक आर के देवांगन
रायपुर : भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक 20 अक्टूबर को दिल्ली में होगी। बैठक में रायपुर दक्षिण उप चुनाव के प्रत्याशी पर मुहर लगेगी। साथ ही दावेदारों में से एक नाम को फाइनल किया जाएगा। प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय शामिल होंगे।
जानकारी के अनुसार रायपुर दक्षिण विधानसभा उप चुनाव के लिए सुनील सोनी, संजय श्रीवास्तव, केदार गुप्ता, नंदन जैन,सुभाष तिवारी,मृत्युजंय शर्मा, मीनल चौबे सहित कुछ अन्य नेता दावेदार हैं। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि संगठन स्तर पर पार्टी के अंदरुनी सर्वें में 3 नामों का पैनल दिल्ली भेजा गया है। पैनल में शामिल नामों में से किसी एक को प्रत्याशी बनाया जाएगा।