जिला मुख्यालय कृष्ण कुंज में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर वन मंडला अधिकारी के निर्देशानुसार कृष्ण कुंज में जन्मष्टमी पर्व धूमधाम से मनाई गई एक वर्ष पूर्व पर्यावरण सरक्षंण और हरियाली को बढाने के लिये कृष्ण जन्माष्टमी पर हुई थी कृष्ण कुंज पार्क योजना की हुई थी शुरुवात
जिला मुख्यालय कृष्ण कुंज में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर वन मंडला अधिकारी के निर्देशानुसार कृष्ण कुंज में जन्मष्टमी पर्व धूमधाम से मनाई गई
एक वर्ष पूर्व पर्यावरण सरक्षंण और हरियाली को बढाने के लिये कृष्ण जन्माष्टमी पर हुई थी कृष्ण कुंज पार्क योजना की हुई थी शुरुवात
बालोद :- जिला मुख्यालय के वन परिसर में पिछले साल जन्माष्टमी के मौके पर कृष्ण कुंज योजना की शुरुआत की गई थी।
इस योजना के तहत कृष्ण कुंज में पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ाने के लिए फलदार और ऑक्सीजन देने वाले पौधे रोपे गए थे। गुरुवार को कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर वन मंडला अधिकारी के निर्देश पर कृष्ण कुंज में जन्मष्टमी पर्व धूमधाम से मनाई गई।
बालोद जिले में भी शासन की योजना के अनुसार कृष्ण कुंज बनाया गया है। कृष्णजनमाष्टमी के पावन अवसर पर वनमण्डलाधिकारी आयुष जैन के निर्देशानुसार कृष्णकुंज बालोद में कृष्ण भगवान की पूजा अर्चना के साथ ही दही लूट का आयोजन किया गया । इस अवसर पर एसडीओ सुश्री बैस , कृष्ण कुंज प्रभारी कृश्णा गोस्वामी समस्त कर्मचारी गण मौजूद रहे।
कृष्ण कुंज में दही हांड़ी के साथ खाद्य सामग्री व् कई प्रकार के समानो को भी रस्सी से लटकाया गया जहा पर कृष्ण भगवान की टोलियों ने दही हांड़ी को फोड़कर दही लूट का उत्सव मनाया गया।
उक्त आयोजन में स्वामी आत्मनानंद स्कूल एवं शासकीय माध्यमिक विद्यालय के बच्चो ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम द्वतीय व तृतीय आने वाले विद्यार्थी को नगद पुरुष्कार एवं अन्य प्रतिभागियों को प्रोत्साहन राशि से पुरुष्कृत किया गया एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु सभी को जागरूक किया गया।
रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद मो नम्बर :- 94255 72406