अर्जुंदा में एक जुटता का मानवीय चेहरा एक बार फिर सामने देखने को मिला 

संपादक आर के देवांगन

अर्जुंदा में एक जुटता का मानवीय चेहरा एक बार फिर सामने देखने को मिला 
अर्जुंदा में एक जुटता का मानवीय चेहरा एक बार फिर सामने देखने को मिला 

नगर अर्जुंदा के बाबा चौक निवासियों ने दिखाएं मानवता का मिशाल नगर अर्जुंदा के अध्यक्ष के नेतृत्व में गरीब महिला के मृत्यु भोज कराए।

अर्जुंदा  :-  हिंदू धर्म में मृत्यु उपरांत मृतक की आत्मा की शांति के लिए मृत्यु भोज करना अनिवार्य है किंतु कई ऐसे परिवार हैं जो सक्षम नहीं है या वह परिवार अकेले हैं जिनका मृत्यु भोज नहीं होता। किंतु नगर अर्जुंदा के नगर वासियों ने एक  मिशाल पेश  करते हुए  नगर कि  एक महिला स्वर्गीय बैशाखिन  निषाद उर्फ नोनी जिनके परिवार में मां और 15 वर्षी पुत्र रहते थे और परिवार में कोई नहीं है जिसमें मां की मृत्यु हो गई है और 15 वर्षी पुत्र इतना सक्षम नहीं है कि उनकी अंतिम संस्कार कर सके किंतु उनको बाबा चौक के निवासियों ने हिम्मत हारने नहीं दिया और खुलकर उनका सहयोग किया अंतिम संस्कार से लेकर मृत्यु भोज तक की सभी कार्यक्रम उनके द्वारा संपन्न किया गया। और तकरीबन 500 लोगों को भोजन कराया गया। आपको बता दूं की यह पूरा कार्यक्रम  नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्रहास देवांगन के मार्गदर्शन में किया  गया साथ ही बाबा चौक में तीन वार्ड  11,12,13के नगरिकों ने इस कार्यक्रम में अपना मानवता का परिचय दिया।
उक्त पुनीत कार्य के लिए वार्ड वासियों की भुरी भूरी प्रशंसा की जा रही है।