रचनाकार नवनीत कुमार हरदेल को मिला अंतर्राष्ट्रीय हिंदी आइडल सम्मान
संपादक आर के देवांगन
नेपाल,लुंबिनी नवंबर 13 जिले के प्रसिद्ध कवि,लेखक, गायक तथा समाजसेवी नवनीत कुमार हरदेल को एक कार्यक्रम के बीच सम्मानित किया गया है। नेपाल के लुंबिनी में आयोजित किए गए एक अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन कार्यक्रम के माध्यम से छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले भिलाई नगर के कवि, लेखक,गायक तथा समाजसेवी नवनीत कुमार हरदेल को सम्मानित किया गया है। वर्तमान में वे बीएसपी से सेवानिवृत्त होकर समाजसेवी पंजीकृत संस्था स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति,छत्तीसगढ़ के संस्थापक एवं प्रदेश अध्यक्ष पद पर पदस्थ होते हुए काव्य सृजन में क्रियाशील रहते आए हैं।
देवनागरी लिपि के सरंक्षण, नेपाल भारत मैत्री सम्बंध मजबूत बनाने, हिंदी भाषा साहित्य के विकास तथा साहित्यिक प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शब्द प्रतिभा बहुक्षेत्रीय सम्मान फाउन्डेशन नेपाल द्वारा आयोजित की गई अंतरराष्ट्रीय स्तर की साहित्यिक आइडल अंतर्राष्ट्रीय कविता प्रतियोगिता में हिंदी आइडल मानद उपाधि सम्मान से सम्मानित किया गया है।नवनीत कुमार हरदेल प्रदेश के ख्याति प्राप्त नवोदित लेखक हैं। इनकी रचनाएं विभिन्न पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी है साथ ही कविता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए कई सम्मान भी मिल चुके हैं।
शब्द प्रतिभा बहुक्षेत्रीय सम्मान फाउन्डेशन नेपाल द्वारा आयोजित वैश्विक हिंदी अंतर्राष्ट्रीय कविता प्रतियोगिता में 982 रचनाकारों ने अपनी कविता के माध्यम से सहभागिता जताई थी जिसमें से उत्कृष्ट 120 रचनाकारों को काव्य लेखन में उत्कृष्ट रचनाकार घोषित कर हिंदी आइडल मानद उपाधि सम्मान से सम्मानित किया गया है।
ज्ञात हो कि शब्द प्रतिभा बहुक्षेत्रीय सम्मान फाउन्डेशन नेपाल अपने साहित्यिक गतिविधियों की वजह से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त कर चुकी है। संस्था विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए ऑनलाइन तथा ऑफलाइन कार्यक्रम आयोजित करती आई है।
सम्मान कार्यक्रम के सम्बन्ध में बोलते हुए संस्था के संस्थापक अध्यक्ष आनन्द गिरि मायालु कहते हैं - किसी भी प्रतिभा को प्रोत्साहित करने से उसकी कार्य क्षमता में वृद्धि होती है। राज्य तथा जिले की सरकारी संस्थाओं को प्रतिभा प्रोत्साहन के कार्यक्रम आयोजित करने चाहिए। शब्द प्रतिभा का यह कदम देश विदेश की विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए किया जा रहा है। संस्था अपने उल्लेखनीय कार्यों से देश विदेश में ख्याति प्राप्त कर चुकी है। सभी अग्रज तथा नवोदित हमारे आयोजनों से जुड़ने के लिए उत्सुक रहते हैं।
चयन समिति संयोजक चरना कौर कहती हैं - नवोदित रचनाकार श्री नवनीत कुमार हरदेल में लेखन की एक अदभुत क्षमता देखी गई, यदि लेखन को गति मिली तो दुर्ग जिला ही नहीं देश का नाम रोशन करेंगे।नवनीत कुमार हरदेल की काव्य रचना में समाज परिवर्तन की क्षमता पाई गई है ऐसे नवोदित तथा अन्य अग्रज रचनाकारों को राज्य सरकार की ओर से नगद पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्साहन देने की आवश्यकता है।
शब्द प्रतिभा बहुक्षेत्रीय सम्मान फाउन्डेशन नेपाल के आयोजन इतने अधिक लोकप्रिय होते हैं कि हरेक कार्यक्रमों में सहभागी होने वालों की संख्या हजारों में होती है। संस्था विश्व में पहली बार विश्व की सबसे बड़ी साहित्यिक परिचय डायरेक्ट्री प्रकाशन की योजना अंतर्गत देश विदेश के हजार कवि, लेखक तथा साहित्यकारों का परिचय प्रकाशित करने जा रही है।
__________________________________________