नामांकन भरने से पहले मुख्यमंत्री साय से आशीर्वाद लेने पहुंची महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे
 
                                रायपुर : बीजेपी ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से नगर निगम के मेयर पद के लिये मीनल चौबे को चुनावी रण में उतारा है। वहीं आज नामांकन के आखिरी दिन कुछ देर में शक्ति प्रदर्शन के साथ मीनल चौबे नामांकन दाखिल करेंगी।नामांकन भरने से पहले मीनल चौबे ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से आशीर्वाद लिया।इस अवसर पर विधायक राजेश मूणत,पुरंदर मिश्रा, सुनील सोनी मौजूद रहे।
 
                         
                                 
                                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                     
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
             
            
             
            
            