लग्जरी कार में रखा था ऐसा सामान, दरवाजा खोलते ही उड़े पुलिस के होश, कार चालक फरार, जांच में जुटी पुलिस

लग्जरी कार में रखा था ऐसा सामान, दरवाजा खोलते ही उड़े पुलिस के होश, कार चालक फरार, जांच में जुटी पुलिस

केशकाल। छत्तीसगढ़ में पुलिस नशे के खिलाफ अभियान चलाकर तस्करों पर कार्रवाई कर रही है। हर दिन अलग-अलग जिलों और इलाकों से तस्करों को गिरफ्तार किया जाता है और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाती है। इसी कड़ी में एक बार पुलिस के हाथों बड़ी सफलता लगी है।

दरअसल, कोंडागांव जिले के केशकाल में पुलिस ने 2.5 क्विंटल से ज्यादा गांजा जब्त किया है। तस्कर द्वारा लग्जरी कार में गांजे की तस्करी की जा रही थी। जैसे ही तस्कर को भनक लगी वो गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने गांजे के साथ कार को जब्त कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है। पुलिस के अनुसार, जब्त किए गए गांजे की कीमत लगभग 25 लाख रुपए से ज्यादा है।